चंडीगढ़ लोकसभा सीट से संजय टंडन BJP के उम्मीदवार: किरण खेर का टिकट कटा
चंडीगढ़ : बीजेपी ने चंडीगढ़ लोकसभा सीट को लेकर अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। चंडीगढ़ में 10 साल बाद BJP ने लोकल चेहरे पर दांव लगाया है। इस बार भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय टंडन को मैदान में उतारा है।
टंडन हिमाचल प्रदेश भाजपा के सह प्रभारी हैं। 2 बार की सांसद किरण खेर का टिकट काट दिया गया है। 2014 से पहले चंडीगढ़ से BJP सत्यपाल जैन को टिकट दी थी । बता दें संजय टंडन लंबे समय से चंडीगढ़ बीजेपी से जुड़े हुए हैं। वह बीजेपी नेता बलरामजी दास टंडन के बेटे हैं। बलरामजी दास टंडन पंजाब में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं और मध्य प्रदेश और बिहार के राज्यपाल भी रह चुके हैं। उनके पिता बलरामजी दास टंडन फ्रीडम फाइटर के अलावा, आरएसएस प्रचार और जनसंघ के फाउंडर मैंबर थे । उनकी माता अमृतसर में टीचर रही हैं। संजय टंडन की दो बहनें हैं, जो कि दिल्ली में सैटल हैं। संजय टंडन ने अपनी शुरुआती पढ़ाई अमृतसर से ही की । संजय टंडन मौजूदा समय में नेशनल एग्जाक्यूटिव के सदस्य और यूटी क्रिकेट एसोशिएसन के प्रेसिडेंट भी हैं। संजय टंडन का जन्म 10 सितंबर 1963 में पंजाब के अमृतसर में हुआ है।