तिवाड़ी चुनाव में तथ्यों को तोड़मोड़ कर पेश कर रहे हैं, राजनीति में गिरावट लाए तिवाड़ी
चंडीगढ़: चंडीगढ़ भाजपा प्रदेश महासचिव अमित जिंदल ने आज कहा कि चंडीगढ़ से कांग्रेस के उम्मीदवार मनीष तिवाड़ी अपने राजनीतिक लाभ के लिए चुनाव में तथ्यों को तोड़मोड़ कर पेश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा ने हमेशा ही तिवाड़ी के पिता जी के बलिदान का सम्मान किया है लेकिन ये भी उल्लेख करना जरूरी है कि उस समय हालात बेहद खराब थे और पूरा पंजाब आतंकवाद की आग में जल रहा था जबकि तिवाड़ी तथ्यों को अपने राजनीतिक लाभ के लिए गलत तौर पर पेश कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि ये बताना भी जरूरी है कि श्री संजय टंडन के पिता जी ने भी आतंकवाद का दंश झेला है और 90 के दशक में पंजाब में आतंकवाद अपने चरम पर था और वे तब भी लोगों के लिए खड़े रहे। वे दो बार आतंकी हमलों की जद में आते आते बचे। अमृतसर में रैलियों को संबोधित करते हुए दो बार करीब ही बम धमाके हुए। इसके बावजूद वे पीछे नहीं हटे। सेक्टर 11 में जहां पर संजय टंडन अपने परिवार के साथ रहते थे, उस पर हमला किया गया और कुल 16 फायर किए गए। भाग्य से किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। उनके ससुर चीफ जस्टिस एम एम पुंछी पर भी हमला किया गया। उस दौर में पूरा पंजाब तनाव के दौर से गुजर रहा था और ये देखकर काफी दुख हो रहा है कि तिवाड़ी को अपने पिता जी के बलिदान का राजनीतिक लाभ लेने का प्रयास कर रहे हैं। वे राजनीतिक बयानबाजी को एक नए निचले स्तर पर ले आए हैं।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस को चंडीगढ़ के विकास में योगदान के बारे में बात करनी चाहिए और तुलना भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री जी की जनकल्याण योजनाओं और उनके प्रभावों की करनी चाहिए। तिवाड़ी अलग ही दिशा में चले गए हैं और चंडीगढ़ के समझदार वोटर्स उनको उनकी इन गलतियों का अहसास भी करवा देंगे।