अक्षय तृतीया के शुभ मुर्हुत में संजय टंडन भरेंगे नामांकन
नामांकन से पहले निकालेंगे रोड शो, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा नामांकन में रहेंगे मौजूद
चंडीगढ़ : भाजपा से लोकसभा उम्मीदवार संजय टंडन शुक्रवार को अक्षय तृतीया के शुभ मुर्हूत पर अपना नामांकन भरेंगे। नामांकन दाखिल करने से पहले रोड शो का आयोजन होगा। सेक्टर-34 प्रदर्शनी ग्राउंड से विशाल रोड शो की शुरुआत होगी, जो कि विभिन्न सेक्टरों से होकर गुजरेगा और सेक्टर-17 में समापन होगा। उसके बाद संजय टंडन उपायुक्त कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल करेंगे। नामांकन दाखिल करने के लिए अक्षय तृतीया के शुभ मुर्हूत और भगवान परशुराम जयंती का दिन तय किया गया है।
रोड शो से पहले पहले संजय टंडन अपने परिजनों और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ सेक्टर-33 स्थित भाजपा कार्यालय “कमलम” में हवन करेंगे। इसके साथ ही रोड शो के दौरान हिमाचल, पंजाब, हरियाणा और उत्तराखंड की टीमें सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगी। यही नहीं रोड शो के दौरान ढोल-नगाड़े की थाप भी सुनाई देगी और स्वरलहरियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपलब्धियों व नीतियों बारे भी आमजन को अवगत कराया जाएगा।
भाजपा उम्मीदवार ने शहरवासियों को परशुराम जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि परशुराम जयंती हिंदुओं के लिए विशेष महत्व रखती है, क्योंकि भगवान विष्णु के छठे अवतार परशुराम धार्मिकता, वीरता, बुराई पर अच्छाई की प्रतीक हैं। यह दिन हमारे जीवन में नैतिक मूल्यों और धार्मिकता को बनाए रखने के महत्व की याद दिलाता है। उन्होंने सभी को एक-दूसरे के प्रति प्रेम, दया और उदारता दिखाते हुए परशुराम जयंती को आपसी सौहार्द व भाईचारे के साथ मनाने का आह्वान किया।
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष बदलेंगे चुनावी माहौल
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा संजय टंडन के नामांकन में विशेष तौर पर शिरकत करेंगे। नामांकन दाखिल कराने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष सेक्टर-27 के रामलीला मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। रामलीला मैदान से भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनावी माहौल को बदलेंगे और जनता को गुमराह करने पर कांग्रेस को करारा जवाब देंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपलब्धियां गिनाने के साथ चंडीगढ़ के विकास का विजन भी पेश करेंगे।