भाजपा उम्मीदवार टंडन ने विशाल रोड शो के साथ दाखिल किया नामांकन
50 साल का काम अगले पांच साल में करने का वादा : संजय टंडन
रोड शो में हरियाणा मुख्यमंत्री नायब सैनी और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष जतिंद्र पाल मल्होत्रा रहे मौजूद
चंडीगढ़ : भाजपा उम्मीदवार संजय टंडन ने भव्य रोड शो के बाद सेक्टर-17 उपायुक्त कार्यालय में नामांकन दाखिल किया। अक्षय तृतीया और भगवान परशुराम जयंती के शुभ मुर्हूत पर भाजपा उम्मीदवार ने नामांकन की तिथि तय की थी। निर्धारित तिथि पर उपायुक्त विनय प्रताप सिंह के कार्यालय में सांसद किरण खैर, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष जितेंद्र पाल मल्होत्रा, लेफ्टिनेंट जनरल एचएस पनाग (सेवानिवृत्त,अभिनेत्री गुल पनाग के दादा) और रविंदर नाथ की मौजूदगी में नामांकन दाखिल किया।
शुक्रवार को नामांकन दाखिल करने के बाद सिटी ब्यूटीफुल के लोगों के मिल रहे जनसमर्थन का आभार व्यक्त करते हुए टंडन ने कहा “मैं अपने शहर के लोगों द्वारा मुझ पर दिए गए जबरदस्त समर्थन और विश्वास से बहुत आभारी हूं। उनका भरोसा मोदी सरकार के मॉडल में लोगों के विश्वास का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि उन्हें जो आज जनसमर्थन और सहयोग दिया है, वे उसके कर्जदार हैं, साथ ही उन्होंने वादा किया कि सांसद बनने के बाद 50 साल का काम अगले 5 साल किया जाएगा।
रोड शो की शुरुआत से पहले टंडन ने अपने परिवारजनों के साथ और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में सेक्टर-33 स्थित कमलम कार्यालय में शंखनाद और मंत्रोच्चारण के बीच हवन में आहुतियां डाली। हवन में उनके साथ हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी विशेष तौर पर मौजूद रहे, जिन्होंने भाजपा उम्मीदवार के जीत की मंगलकामना की। इस अवसर पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष जितेंद्र पाल मल्होत्रा व उपाध्यक्ष शक्ति प्रकाश देवशाली प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
विजय रथ पर सवार होने से पहले गुरुद्वारा में नवाया शीश
भाजपा उम्मीदवार संजय टंडन के रोड शो की शुरुआत पार्टी कार्यालय कमलम से हुई। हवन के बाद टंडन, मुख्यमंत्री नायब सैनी के साथ विजय रथ पर सवार हुए। रोड शो की शुरुआत सेक्टर-34 स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब में टंडन ने शीश नवाया और जीत की अरदास की। उनके साथ मुख्यमंत्री नायब सैनी और जितेंद्र पाल मल्होत्रा भी मौजूद रहे।
आकर्षक रहा रोड शो
सड़कों पर भगवा रंग और भाजपा का झंडा-डंडा लिए कार्यकर्ताओं का जनसैलाब, गाड़ियों की लंबी कतार, फूल-मालाओं की वर्षा, जय-जय श्री राम के उद्घोष की गूंज के बीच भाजपा उम्मीदवार संजय टंडन का विजय रथ आगे बढ़ा। यही नहीं ढोल नगाड़ों की थाप पर जय श्रीराम और भारत माता की जय के नारों से सिटी ब्यूटीफुल गूंजायमान हो उठी। इसके साथ ही हरियाणा, पंजाब, और उत्तराखंड के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों भी आकर्षण का केंद्र रही। कलाकारों ने पांरपरिक वेशभूषा और पोशाकों के बीच सांस्कृतिक विविधता की प्रस्तुतियां दी।
धार्मिक स्थलों पर लिया आशीर्वाद, जनता का हाथ जोड़कर किया अभिवादन
रोड शो के दौरान जहां से विजय रथ गुजरा, वहां पर स्थित धार्मिक स्थल पर टंडन ने पूजा की। सेक्टर-37 में परशुराम भवन में पूजा की और सेक्टर-30 में सत्य साईं बाबा मंदिर, बाबा बालक नाथ मंदिर और सेक्टर 29, चंडीगढ़ में साईं मंदिर में आशीर्वाद लिया। इसके साथ ही रोड शो का जनता ने पूरी गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। पुष्प वर्षा के साथ जनता ने टंडन को फूल-मालाएं भी पहनाई। वहीं भाजपा उम्मीदवार ने रोड शो के दौरान सेक्टर 24, 22, 21 और 20 के बाजारों में लोगों के उत्साह का हाथ जोड़कर अभिवादन किया और अपना समर्थन देने पर आभार जताया।
टंडन को पहनाई पारपंरिक उत्तराखंड की टोपी
सेक्टर 29 में उत्तराखंड के लोगों ने टंडन का फूलों की वर्षा के साथ स्वागत किया और उन्हें उत्तराखंड की पारंपरिक टोपी भेंट की। चंडीगढ़ लोकसभा चुनाव के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी। इसके अतिरिक्त, विभिन्न बाजारों से होकर जहां से जुलूस गुजरा तो जनता ने पूरी गर्मजोशी के साथ टंडन का स्वागत किया। रोड शो मुख्य रूप से सेक्टर 34, 35, 36, 37, 24, 23, 22, 21, 19, 30, 29, 28, 27, 19, 18 से होकर गुजरा और बाद में सेक्टर-17 डीसी कार्यालय पहुंचा।
रोड शो के जरिये दिया गया स्वच्छता का संदेश
रोड शो के दौरान आमजन ने पूरे उत्साह और गर्मजोशी के साथ पुष्प वर्षा और मालाओं के साथ संजय टंडन का स्वागत किया। इस दौरान जहां से रोड शो गुजरा, वहीं पर स्वच्छता का संदेश भी दिया गया। कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को आगे बढ़ाते हुए, रोड शो गुजरने के बाद स्वच्छता अभियान चलाया और सड़कों को साफ करके स्वच्छता का संदेश दिया।