logo
Latest

कांग्रेस प्रत्याशी हैं मुद्दाविहीन , हर विकास के कार्यों के वायदों की कर रहे नकल : संजय टंडन


चंडीगढ़ : कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी के पास न तो कोई मुद्दा है न कोई नीति है | वो आये दिन उन्हीं बातों को दोहराने में लगे हैं जिन विकास की बातों का जिक्र वे जनता के बीच पहले कर चुके होते हैं | ऐसे लगता है कि वो चंडीगढ़ की जमीनी हकीकत से कोसों दूर हैं बस नकल करके चंडीगढ़ के लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं | यह बात भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ के उम्मीदवार संजय टंडन ने आज सेक्टर 45 में उत्तराखंड प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित विशाल जनसभा के दौरान कही |

उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए टंडन ने कहा कि चंडीगढ़ के लोगों की समस्या चाहे वो फ्लोरवाइज रजिस्ट्री हो, हाउसिंग बोर्ड के लोगों को दिल्ली की तर्ज पर उनके जरूरत अनुरूप परिवर्तन को एकमुश्त निपटान की बात हो या फिर शहर के अन्य लोगों के जरूरत के अनुरूप परिवर्तन के निपटान की बात या फिर डड्डूमाजरा के लोगों को कूड़े के ढेर से निजात दिलाने की बात हो या मेट्रो रेल चलाने की बात | ठीक मेरे ब्यान के बाद ही वो भी इन्हीं बातों को दोहराने लग जाते हैं | चंडीगढ़ की जनता जानती है कि इन मुद्दों को वे मेरे पास लेकर आते रहे हैं और इसके लिए उन्होंने प्रत्याशी बनने से पहले ही इन समस्याओं को हल करवाने की कवायद शुरू कर दी थी | वैसे भी चंडीगढ़ की जनता के आशीर्वाद से सांसद बनने के बाद मोदी सरकार हैट्रिक लगाने वाली है और केंद्र में डबल इंजिन की सरकार के माध्यम से लोगों द्वारा किये हुए वायदों को हर हाल में हल करवा कर रहूंगा ये चंडीगढ़ के सेवक का चंडीगढ़ की जनता के साथ वायदा है |

टंडन ने आगे कहा कि तिवारी पिछले 10 वर्षों में यूटी में भाजपा की उपलब्धियों का रिपोर्ट कार्ड मांगने का शौक रखते हैं। चंडीगढ़वासी जानते हैं कि भाजपा ने यहां कितना काम किया है। लेकिन मैं लुधियाना और श्री आनंदपुर साहिब में मनीष तिवारी का रिपोर्ट कार्ड मांगता हूं तो इसका उनके पास कोई जवाब नहीं होता |

कार्यक्रम के दौरान उत्तराखंड के लोगों ने परम्परागत वेशभूषा में जब सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रदर्शन किया तो संजय टंडन ने कहा कि उत्तराखंड के लोग जानते हैं कि देश और उत्तराखंड में अगर विकास हुआ तो केवल भाजपा सरकार में | इसीलिए वहां पर हर पांच वर्ष बाद सरकार परिवर्तन की परम्परा को तोड़ते हुए देवतुल्य धरा के लोगों ने उत्तराखंड में विकास के नाम पर दोबारा भाजपा सरकार को सेवा करने का मौका दिया | अब समय है ऐसा है सांसद बनने के उपरान्त 5 वर्षों में चंडीगढ़ को विकास की नयी राह दूंगा और चंडीगढ़ शहर अपने आप में देश के अन्य राज्यों के लिए अलग मिसाल होगा |

इस अवसर पर उत्तराखंड प्रकोष्ठ के संयोजक भूपेन्द्र शर्मा, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष शक्ति प्रकाश देवशाली, कंवर राणा, एमसी; रविंदर मलिक, जिला अध्यक्ष; पप्पू शुक्ला पूर्वांचल प्रकोष्ठ, प्रदेश संयोजक; चंद्रवती शुक्ला, पूर्व पार्षद, सुनीता भट्ट, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष, बलजिंदर गुजराल, व्यापारी प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक मौजूद रहे।

TAGS: No tags found

Video Ad

Ads


Top