logo
Latest

हज़ारों लोगों ने आइस क्रीम का लुत्फ़ उठाया व भीषण गर्मी से राहत पाई


मदर्स डे मनाते हुए डॉ. बीरेंदर सिंह योगी ने अपनी माता से कराया कार्यक्रम का शुभारम्भ

चण्डीगढ़ : मदर्स डे एवं विख्यात खानदानी वैद्य स. हरभजन सिंह योगी की 80वीं वर्षगांठ पर डॉ. योगी हेल्थ केयर सेंटर द्वारा आज मुफ्त आयुर्वेदिक हेल्थ चेकअप कैम्प व आइस क्रीम का लंगर लगाया गया। सेंटर के प्रबंधक निदेशक डॉ. बीरेंदर सिंह योगी ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर एवं लंगर का शुभारम्भ उनकी माता सुरेंद्र कौर योगी एवं आचार्यकुल ट्रस्ट, चंडीगढ़ के अध्यक्ष केके शारदा ने किया। इस अवसर पर डॉ. बीरेंदर सिंह योगी ने बताया कि अपने को अपडेट व अपग्रेड करते हुए वे शीघ्र ही नए नजरिये व नए माहौल में सेण्टर का विस्तार करेंगे। स्वास्थ्य शिविर में आयुर्वेदिक चिकित्सकों की अनुभवी टीम ने लगभग 200 लोगों के स्वास्थ्य की जांच परामर्श भी दिया एवं दवाइयां भी वितरित कीं।
उल्लेखनीय है कि डॉ. बीरेंदर सिंह योगी को कुछ अरसा पहले दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया व राज्यसभा सदस्य कार्तिक शर्मा द्वारा सुश्रुत पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। खानदानी वैद्य स. हरभजन सिंह योगी की चौथी पीढ़ी अब उन्हीं के नक़्शे कदमों पर चलती हुई उनकी विरासत को आगे बढ़ा रही है।

TAGS: No tags found

Video Ad

Ads


Top