logo
Latest

वोट का दिन छुट्टी का दिन नहीं है, इसलिए वोट देने अवश्य जाएं : नीना तिवारी


चण्डीगढ़ : 1 जून 2024 को होने वाले चंडीगढ़ में चुनाव के दौरान श्री हनुंमत धाम में नारी जागृति मंच की पिंक ब्रिगेड की ओर से युवाओं को वोट देने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इस दौरान मंच ने 21 गुणा 10 फुट आकार की विशाल रंगोली बनाई और युवाओं को शपथ दिला कर वोट देने के लिए जागरूक किया कि वोट हमारा अपना अधिकार है।

इस दौरान प्रधान श्रीमती नीना तिवारी ने कहा कि वोट का दिन छुट्टी का दिन नहीं है, इसलिए वोट देने अवश्य जाएं। युवाओं को देश का निर्माण करना है तो सोच समझकर अपनी वोट का इस्तेमाल करें और अपनी सरकार को चुने। जिस तरह से बूंद-बूंद से सागर भरता है इस तरह ही एक-एक वोट से एक समृद्ध तथा शक्तिशाली सरकार का निर्माण होता है तो इसीलिए अपनी वोट का सही इस्तेमाल करें और वोट देने अवश्य जाएं। इस अवसर पर मंच के अन्य सदस्य पाल शर्मा, उषा सिंगला, कुमुद, सुशीला, गायत्री, अलका जोशी, सरला, सुदर्शन शर्मा, दीप्ति, सुनीता, कंचन जोशी, उर्मिला, राज कालिया इत्यादि मौजूद थे।

TAGS: No tags found

Video Ad

Ads


Top