logo
Latest

बसपा उम्मीदवार ने कांग्रेस उम्मीदवार तिवारी पर जम कर साधा निशाना


चंडीगढ़: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की उम्मीदवार डॉक्टर रीतू सिंह ने अपने डोर टू डोर चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस और भाजपा पर जम कर निशाना साधा।उन्होंने दोनों पार्टियों पर तंज कसते हुए कहा कि चुनावों से पहले कांग्रेस और भाजपा द्वारा किस्म-किस्म के लुभावने वादे किए जाने से चुनावी माहौल प्रभावित हो रहा है। लेकिन प्रश्न यह है कि जो वादे अब किए जा रहे हैं, वे पहले समय रहते क्यों नहीं पूरे किए गए? इस प्रकार की घोषणाओं में गंभीरता कम और छलावा ज्यादा है।”

उन्होंने कहा कि ”देश की जनता महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार की मार से त्रस्त है, लेकिन भाजपा यहां धर्म की राजनीति खेल रही है। धर्म की आड़ में देश भर में धार्मिक उन्माद फैला रही है। हिन्दू को मुस्लिम से, हिन्दू को सिख से लड़वा रही है। भाजपा सरकार में जातिवादी,सांप्रदायिक, पूंजीवादी सोच और नीतियां हैं। धर्म की आड़ में, हिंदुत्व की आड़ में ज्यादती चरम सीमा पर पहुंच चुकी है। कांग्रेस व भाजपा चुनाव में जातीय गणना तथा ओबीसी व महिला आरक्षण को भुनाने में लगी हैं, ताकि अपनी विफलताओं पर पर्दा डाल सकें। लेकिन जनता इसे छलावा मानकर अब और इनके बहकावे में नहीं आने वाली है।”
डॉक्टर रीतू सिंह ने कांग्रेस उम्मीदवार मनीष तिवारी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मनीष तिवारी घूम घूम कर शहर भर में शहर के एजेंडों को हल करवाने का आश्वासन दे रहे हैं। शहर की जनता से झूठे और खोखले वादे कर रहे हैं। मनीष तिवारी जी पहले अपने पिछले संसदीय क्षेत्र की जनता से किये वादों को तो पूरा कर दीजिए। वहां की जनता अभी भी आपकी तलाश कर रही है, जिनके साथ आपने झूठे और खोखले वादे किए।आपको चंडीगढ़ की इतनी ही फिक्र है तो कृपया उनका खुला चैलेंज स्वीकार करें और किसी भी सार्वजनिक मंच पर उनसे शहर से जुड़े मुद्दों पर डिबेट कर लें।

TAGS: No tags found

Video Ad

Ads


Top