logo
Latest

अब संजय टंडन का समर्थन करने दिव्यांग भी आये आगे


चंडीगढ़ : ” मेरे लिए ये एक भावुक होने का दिन है कि आज जब हमारे दिव्यांग भाई और बहन भी अपना समर्थन भरा पत्र लेकर मुझ से मिलने पहुंचे | आज चंडीगढ़ में मैं जहाँ भी जा रहा हूँ लोगों का स्नेह व् प्यार उनकी आँखों से झलकता है | उनके दिल से निकली हुई आशीष कभी व्यर्थ नहीं जाएंगी और जब जब भी इन लोगों को मेरी जरूरत होगी, मैं 24*7 चंडीगढ़ की जनता की सेवाओं के लिए पहले से ही उपलब्ध हूँ और सांसद बनने के उपरान्त भी मैं यूं ही उनके साथ कंधे से कन्धा मिला कर खड़ा रहूंगा |” यह बात भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ के उम्मीदवार संजय टंडन ने उस समय कही जब पार्टी कार्यालय में सैंकड़ों की तादाद में सुखबीर टिवाणा के नेतृत्व में दिव्यांग लोग अपना समर्थन पत्र लेकर पहुंचे | इसके इलावा चंडीगढ़ के 15 पेट्रोल पम्पों के मालिकों व् कर्मियों ने भी भाजपा उम्मीदवार टंडन को अपना समर्थन पत्र सौंपा |

उक्त जानकारी प्रदान करते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता रविंद्र पठानिया ने कहा कि संजय टंडन ने आये हुए सभी दिव्यांगों का आभार व्यक्त किया और कहा कि हाल ही में उन्हें सेक्टर 27 में दिव्यांगों के एक कार्यक्रम में भाग लेने का अवसर प्राप्त हुआ था | विभिन्न प्रतिभाओं के धनी दिव्यांग आज खेल जगत के साथ साथ अन्य क्षेत्रों में भी आम जन की तरह अपने हुनर का लोहा मनवा रहे हैं | उनके कौशल के प्रदर्शन को देखने के उपरान्त मैं इतना प्रभावित हुआ और आभास हुआ कि कितना भी चुनौती पूर्ण रास्ता हो अगर आपका लक्ष्य तय हो और आप उस लक्ष्य को पाने को अपना जनून कायम रखोगे तो कामयाबी निश्चित तौर पर आपकी है | उधर उन्होंने पेट्रोल पंप के मालिकों, कर्मियों और सुपरवाइजर के समर्थन का भी उन्होंने आभार व्यक्त किया और कहा कि उनकी जो भी समस्याएं होंगी वो उनको हल करवाएंगे |

TAGS: No tags found

Video Ad

Ads


Top