दो प्रत्याशियों ने भाजपा के उम्मीदवार संजय टंडन को समर्थन दिया
आजाद प्रत्याशी महंत रविकांत व विवेक शर्मा अब भाजपा के लिए मांगेंगे वोट
चंडीगढ़।लोकसभा चुनाव के प्रत्याशी बुधवार को भाजपा के उम्मीदवार संजय टंडन के समर्थन में बैठ गए हैं। दोनों प्रत्याशियों ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल,भाजपा प्रदेशाध्यक्ष जतिंदर पाल मल्होत्रा एवं भाजपा प्रत्याशी संजय टंडन से मुलाकात की और बताया कि उन्होंने यह निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रभावित होकर लिया है। आजाद उम्मीदवार महंत रविकांत मुनी उदासी और विवेक शर्मा ने इस निर्णय के साथ अपने समर्थकों से भी अपील की है कि वे भाजपा प्रत्याशी संजय टंडन को वोट देकर विजयी बनाने में अपना योगदान दें।
टंडन ने इस समर्थन के लिए महंत रविकांत और विवेक शर्मा का आभार जताया। टंडन ने कहा कि यह समर्थन बिना किसी शर्त के दिया गया है,इसलिए भाजपा संगठन ने भी उनकी सराहना की है। टंडन ने कहा कि चुनाव की घोषणा से पहले ही भाजपा के पक्ष में एकतरफा माहौल नजर आ रहा था। देश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों से प्रभावित है,इसीलिए भाजपा को 400 पार का नारा चुनाव से पहले बुलंद हुआ था। आखिर चरण के चुनाव से पहले भाजपा साढ़े तीन के करीब नजर आ रही है और अगले चरण में भी भाजपा के प्रत्याशी प्रचंड बहुमत हासिल करेगी।