Latest
महंत श्री रविकांत मुनि ने टंडन को अपना समर्थन देने से सरासर इंकार किया
Uttarakhand Live
May 29, 2024
चण्डीगढ़ : चण्डीगढ़ संसदीय सीट से पोरस दा पंजाब पार्टी के प्रत्याशी एवं हिंदू वेलफेयर बोर्ड के अध्यक्ष महन्त रवि कान्त मुनि उदासी ने भाजपा उम्मीदवार संजय टंडन को समर्थन देने से सरासर इंकार किया है। उन्होंने यहाँ जारी एक प्रेस बयान में कहा कि वे एक संत हैं, और उनके पास दुनिया आती है आशीर्वाद लेने, इसी प्रकार टंडन भी उनसे मिले थे व आशीर्वाद माँगा, जो उन्होंने संत होने के नाते से दिया, परन्तु इसका कतई भी ये मतलब नहीं है कि उन्होंने उनको समर्थन दिया है। उदासी जी महाराज ने कहा कि कल 30 मई को वे चण्डीगढ़ प्रेस क्लब में इस बारे में प्रेस वार्ता करके इस मुद्दे पर बात करेंगे।
Video Ad
Ads
Top