logo
Latest

सम्पर्क सेन्टरों के कर्मचारी संशोधित दरों पर डीसी रेट का भुगतान न करने के विरोध में फिर संघर्ष की राह पर


चण्डीगढ़ : संशोधित दरों पर 01-04-2024 से डीसी रेट का भुगतान न करने तथा 01-04 -2023 से 31-3-2024 तक का एरियर का भुगतान न करने के विरोध में शहर के सभी 45 सम्पर्क सेन्टरों में काम करने वाले सैंकड़ो कर्मचारी पुन: संघर्ष पर उतर आये हैं, क्योंकि प्रशासन के अधिकारी पिछले कई महीनों से संशोधित डी सी रेट देने तथा पिछले साल के संशोधित डी सी रेट का एरियर देने का आशवासन करते रहे है तथा अब जब चंडीगढ़ प्रशासन ने लोक सभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने से पहले 7-3-2024 को साल 2023 का डी सी रेट देने तथा 11-3-2024 को 1-4-2024 से 25-3-2025 का संशोधित डीसी रेट लागू करने बारे आर्डर भी जारी कर दिया था जिसके बाद प्रशासन के विभागों ने संशोधित दरों पर डी सी रेट पर वेतन देना भी शुरू कर दिया है तथा 2023 के बढ़े हुए डी सी रेट का एरियर भी दिया जा रहा है लेकिन चंडीगढ़ के सभी सम्पर्क सेन्टरों में काम कर रहे अलग -अलग कैटेगरियों को न बढ़े हुए डी सी रेट पर वेतन दिया जा रहा है न एरियर देने की बात हो रही है।

प्रशासन व स्पिक अधिकरियों के इस ढिलमुल व् नकारात्मक रवैय्ये के विरोध में आज सम्पर्क सेंटर एम्प्लाइज यूनियन चंडीगढ़ की यूनियन के प्रधान मनोज कुमार भोरिया की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में सर्वसम्मति से पुन: संघर्ष का बिगुल बजाने का फैसला किया गया तथा संघर्ष की देते पहली कड़ी में दिनांक 12 जून 2024 को विशाल रोष धरना व् प्रदर्शन करने का फैसला किया गया है।

TAGS: No tags found

Video Ad

Ads


Top