logo
Latest

आंतकी तत्वों को संरक्षण देने वाले आंतरिक व विदेशी तत्वों का कठोरता से समुचित इलाज करना चाहिए : प्रदीप शर्मा


विहिप व बजरंग दल ने आतंकी हमले के विरोध में डीसी को राष्ट्रपति के नाम संबोधित एक ज्ञापन सौंपा

चण्डीगढ़ : वैष्णो देवी से शिव खोड़ी जा रही तीर्थ यात्रियों की बस पर 9 जून को हुए आतंकी हमले के विरोध में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल की चंडीगढ़ इकाई के एक प्रतिनिधिमंडल ने विहिप के विभाग मंत्री प्रदीप शर्मा के नेतृत्व में चंडीगढ़ के डीसी को राष्ट्रपति के नाम संबोधित एक ज्ञापन सौंपा। इसमें राष्ट्रपति से मांग की गई है कि वह आतंकी गतविधियों पर पूर्ण रोक लगाने के लिए केंद्र सरकार को निर्णायक व कठोर कदम उठाने का निर्देश दें।

शर्मा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर लंबे समय से पाकिस्तान पोषित आतंकवाद का दंश झेल रहा है। धारा 370 हटने के बाद एक आशा की ज्योति जगी है, लेकिन लगता है उग्रवादियों का मनोबल अभी कम नहीं हुआ है, हिंदुओं को चिन्हित करके उनकी हत्या की घटनाएं बढ़ी हैं इन सब के पीछे स्पष्ट रूप से पाकिस्तान का हाथ है। देश के नई सरकार के शपथ के समय इस प्रकार का दुस्साहसिक कृत्य करके इस्लामी आतंकवादियों ने देश के संप्रभुता को चुनौती दी है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के तत्वों को संरक्षण देने वाले आंतरिक व विदेशी तत्वों का कठोरता से समुचित इलाज करना चाहिए।

 

TAGS: No tags found

Video Ad

Ads


Top