logo
Latest

जय मां क्लब कोरोना काल के बाद फिर से हुआ सक्रिय : शीतल जल की छबील लगाई


आगे और भी  सामाजिक-धार्मिक कार्यक्रम करवाएंगे : मन्नू भसीन  

चण्डीगढ़ : जय मां क्लब, सैक्टर 28, चण्डीगढ़ की तरफ से विशाल छबील का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने मीठी लस्सी व चने का प्रसाद ग्रहण किया। जय मां क्लब के प्रधान मनीष भसीन मनु ने बताया कि उनकी संस्था 24 साल से जागरण, छबील, भंडारा और कई सामाजिक कामों को करवाती आ रही है।
 2020 में कोरोना की वजह से वे आगे कार्यक्रम नहीं करवा पाए, परन्तु कोरोना काल में भी संस्था ने कई टीकाकरण कैंप, मेडिकल कैम्प, रक्तदान कैंप और चंडीगढ़ एडमिनिस्ट्रेशन के आग्रह पर क्लब ने 56 दिन हर रोज बड़ी मात्रा में खाना बनाकर कच्ची कालोनियों और जरूरतमंद लोगों को वितरित किया और कई लोगों को मुफ्त दवाइयां भी दी गई , जिसके लिए उनकी संस्था को चण्डीगढ़ एडमिनिस्ट्रेशन ने प्रमाणपत्र देकर सम्मानित भी किया था। क्लब के कोषाध्यक्ष नरेन्द्र पाल गुगनानी ने बताया की कोरोना के बाद उनका यह छबील का पहला कार्यक्रम था और आगे और भी  सामाजिक कार्यक्रमों को करवाया जाएगा। क्लब के अन्य सदस्य राजेश जगपाल  सोनू, बिमल मनचंदा, प्रवीन कुमार टीनू, सोनू कतयाल, आशू भसीन, इन्द्रजीत सहगल, प्रेमलता, राशि भसीन, रोबी लाम्बा, नीशू, सरूप नेगी, जसपरीत सिंह, मुकेश शर्मा व अन्य सदस्य मौजूद रहै।
TAGS: No tags found

Video Ad

Ads


Top