logo
Latest

गढ़वाल सभा (रजि.) चंडीगढ़ की समितियों का हुआ गठन


चंडीगढ़ : चंडीगढ़ में उत्तराखंड की सर्वोच्च सभा गढ़वाल सभा ने आज अपनी कार्यकारणी की प्रथम बैठक गढ़वाल भवन, सेक्टर 29 में आयोजित की| सर्वप्रथम सभा ने उतराखंड के उन लोगों को याद किया जो हाल ही में प्रभु चरणों में विलीन हुए हैं, उन दिवंगत आत्माओं की आत्मिक शांति के लिए याद में 2 मिनट का मोन रखा गया |

  सभा के महासचिव बीरेंदर कंडारी ने बताया कि सभा को सुचारू रूप से चलाने के लिए आज विभिन्न समितियों का गठन किया, जिनमे मुख्यतय संविधान संसोधन समिति, सलाहकार समिति , सांस्कृतिक समिति , भवन निर्माण समिति व क्रय विकृय समिति बनाई गई साथ ही उन्होंने 1 मई 24 से 20 सितम्बर 24 तक का लेखा-जोखा के आलावा अन्य मुद्दों को भी सदस्यों के सम्मुख रखा जिसे सभी ने सराहा व ध्वनि मतों से अपनी स्वीकृति प्रदान की | इस अवसर पर सदस्यों के विचार भी आमंत्रित किये गए | इस अवसर पर समाजसेवी कुंवर सिंह पुंडीर समाज के लिए किये गए कार्य के लिए उनका फूल माला से स्वागत किया गया |

सभा के पूर्व साँस्कृतिक सचिव व वरिष्ठ सलाहकार सत्ते सिंह तड़ीयाल ने चिंता वयक्त कि चंडीगढ़, पंचकुला व मोहाली में कई उत्तराखंड के बुजुर्ग लोग रह रहे हैं, आपातकालीन परस्थिति में वे बहुत अकेला महसूस करते हैं तो ऐसे बुजुर्गों की सामाजिक सुरक्षा के लिए सभा को एक कमेटी का गठन करना चाहिए, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्थानीय उतराखंडी कलाकारों को प्राथमिकता देनी चाहिए | सभा के पूर्व प्रधान बिक्रम बिष्ट ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों में महिला प्रकोष्ट की भी सहायता लेनी चाहिए | राकेश रावत ने कहा कि भवन की जीर्ण होती हालत में सुधार करना अति आवश्यक है | सभा के वरिष्ठ सदस्य सुरेंदर रावत ने कहा कि सभा के माल-मंत्री व संगठन सचिव को अपनी जिम्मेवारी से कार्य करना चाहिए ताकि अगली बैठक में उनपर अमल हुए कार्यों पर चर्चा हो सके |

सभा के पूर्व महासचिव भारत सिंह नेगी ने कहा कि उतराखंड के लोग प्यारे व सुंदर हैं, लोगों की रग-रग में त्याग व प्रेम की भावना भरी हुई है तो लोगों को समाज निर्माण में अपना योगदान अवश्य देना चाहिए | उन्होंने विभिन्न कमेटियों के लोगो को सुझाव दिया की आप को हर कार्य की पहले प्लानिंग करनी चाहिए तब उसको मूर्त रूप देना चाहिए और बाद में उसका अवलोकन करना चाहिए | यह जिम्मेदारी सभी पदाधिकारियों की होनी चाहिए क्योंकि आप भवन में जनप्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हैं | सभा के युवा सदस्य दीपक असवाल ने कहा कि सफलता के श्रेय सभी को जाता है तो सभी को मिल-जुल कर कार्य करना चाहिए |


अंत में सभा के प्रधान शंकर सिंह पंवार ने सभी सदस्यों का अभिनन्दन व स्वागत किया तथा आह्वान किया कि सभी कमेटियां अपना-अपना कार्य मिल-जुलकर तथा समय-बद तरीके से करें| उन्होंने अस्वासन दिया कि सभा की पूरी टीम आपके साथ है आपके सहयोग से ही भवन व उतराखंड समाज ऊचाईयों पर जा सकेगा |

TAGS: No tags found

Video Ad


Top