logo
Latest

श्री सत्यनारायण मंदिर के 33वें वार्षिक समारोह पर श्रीमद् भागवत सप्ताह कथा का आयोजन


चण्डीगढ़ : श्री सत्यनारायण मंदिर, सेक्टर 22 सी द्वारा के 33वें वार्षिक समारोह के अवसर पर श्री मद्भागवत सप्ताह कथा का आयोजन किया जा रहा है। आज इस उपलक्ष्य में भव्य कलश यात्रा बैंड-बाजों के साथ कथा व्यास पूज्य कार्तिक गोस्वामी महाराज वृंदावन वाले की सानिध्य मे निकाली गई।

कथा 26 फरवरी तक रोजाना दोपहर 3 बजे से देर शाम 7 बजे तक और 27 फरवरी को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगी। इस दौरान सेक्टर 22 में ही स्थित धर्म मंदिर सरस्वती आश्रम के साथ-साथ सेक्टरवासियों और बजवाड़ा शोरूम मार्केट की तरफ से कलश यात्रा का स्वागत किया गया व समोसा और बर्फी का प्रसाद बांटा गया। कलश यात्रा मे सभा के प्रधान गिरधारी लाल मित्तल, श्यामलाल मित्तल, महासचिव, सुरेंद्र, राजकुमार सिंगला, दीपक मित्तल एवं मंदिर की समस्त कीर्तन मंडली विशेष रूप से उपस्थित रही।

 

TAGS: No tags found

Video Ad


Top