logo
Latest

कल हर्षिल आएंगे पीएम मोदी


उत्तरकाशी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल हर्षिल(उत्तरकाशी)आएंगे। पीएम मोदी एक दिन के प्रवास पर लगभग ढाई घण्टे हर्षिल क्षेत्र में रहेंगे। मोदी गंगोत्री के शीतकालीन पूजा स्थल मुखबा में पूजा पाठ करेंगे। इसके अलावा हर्षिल से बाइक रैली व ट्रेकिंग दल को रवाना करेंगे। पीएम मोदी हर्षिल में स्थानीय उत्पादों की एक प्रदर्शनी का अवलोकन भी करेंगे। इसके अलावा जनसभा को भी सम्बोधित करेंगे।सीएम धामी ने कहा कि पीएम मोदी के आगमन से शीतकालीन पर्यटन को नयी दिशा मिलेगी। उनके हर्षिल क्षेत्र में आने से धार्मिक व सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। उत्तरकाशी के डीएम मेहरबान सिंह बिष्ट ने बताया कि पीएम मोदी के आगमन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

 

TAGS: No tags found

Video Ad


Top