logo
Latest

भव्य कलश यात्रा के साथ श्री साईं धाम में संगीतमय श्री राम कथा का हुआ शुभारम्भ


देखते ही बनती है मंदिर की सजावट व रोशनियां

चण्डीगढ़: से. 29 स्थित श्री साईं धाम में नवरात्री एवं रामनवमी के अवसर पर पहली बार संगीतमय श्री रामकथा का आयोजन किया जा रहा है जो 6 अप्रैल को रामनवमी के दिन तक चलेगी। आज कथावाचक प्रेममूर्ति पूज्य संतोष जी महाराज (अयोध्या धाम वाले) के नेतृत्व में गाजे बाजे के साथ भव्य एवं विशाल कलश यात्रा निकाली गई। मंदिर कमेटी के प्रधान रमेश कालिया ने बताया कि रामकथा में कथावाचक प्रतिदिन सांय 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक कथा वाचन करेंगे जबकि कथा से पूर्व रोजाना सांय 4 बजे से से सांय 6 बजे तक मंडप पूजन किया जाएगा।

रामनवमी को कथा के आखरी दिन सुबह साढ़े 8 30 बजे पूर्ण आहूति हवन होगा जबकि कथाकथा का समापन रात्रि को होगा एवं रात्रि 8 बजे से अटूट महाभोज बरताया जाएगा। मंदिर प्रबंधन के मुताबिक कथा में यजमान बनने के लिए भक्तों में काफी उत्साह है। इच्छुक भक्त मंदिर कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। नवरात्री के कार्यक्रमों के चलते श्री साई धाम को बेहद फूलों से आकर्षक ढंग से सजाया गया है तथा जबरदस्त लाइटिंग की गई है जोकि देखते ही बनती है।

TAGS: No tags found

Video Ad


Top