logo
Latest

हिमाचल महासभा ने किडनी रोग से ग्रस्त जरूरतमंद लड़की की मदद की


चण्डीगढ़ : हिमाचल महासभा, चण्डीगढ़ द्वारा जम्मू-कश्मीर के साम्बा से आए एक गरीब परिवार की 16 साल की लड़की, जिसे किडनी की प्रॉब्लम है तथा पीजीआई में डायलिसिस हो रहे हैं, की सहायता हेतु ₹15800 प्रदान किए गए हैं।

संस्था के अध्यक्ष प्रिथी सिंह प्रजापति एवं महासचिव भागीरथ शर्मा ने बताया कि इसके साथ ही मुनि जी मंदिर, सैक्टर 23 डी के मुख्य पंडित दीपचंद भारद्वाज, जो हिमाचल महासभा, चंडीगढ़ के सदस्य भी हैं, से विचार-विमर्श करके मन्दिर की धर्मशाला में रहने और खाने पीने की व्यवस्था भी करवाई।

उन्होंने बताया कि गरीब परिवार से होने के कारण उन्हें खाने पीने एवं रहने के लिए काफी समस्या आ रही थी। प्रिथी सिंह प्रजापति ने कहा कि यदि कोई इनकी मदद करना चाहता है तो इनके मोबाइल नंबर 95417 75767 पर संपर्क कर सकता है। लड़की की सप्ताह में तीन बार डायलिसिस होती है तथा 3 साल से लगातार चल रही है।

TAGS: No tags found

Video Ad


Top