Latest
लॉयन्स क्लब चंडीगढ़ रेडियंस ने गौशाला में हरा चारा व सेंधा नमक दान किया
Uttarakhand Live
August 26, 2025
चण्डीगढ़ : लॉयन्स क्लब, चंडीगढ़ रेडियंस ने सेक्टर 25 स्थित गौशाला में गायों के लिए एक ट्रॉली हरा चारा एवं सेंधा नमक दान किया। इस सेवा कार्य का उद्देश्य गौवंश के पोषण और देखभाल में सहयोग प्रदान करना था। इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष लॉयन करण एस गिल, सचिव लॉयन सीए धीरज कुमार, कोषाध्यक्ष लॉयन डॉ. राज कृष्ण गुप्ता सहित लॉयन गुरमेल सिंह, लॉयन राम जनम पांडेय और लॉयन भगवान दास घावरी उपस्थित रहे।
उन्होंने बताया कि लायंस क्लब समय-समय पर सामाजिक व धार्मिक संस्थानों में इस प्रकार की सेवाएं करता रहता है, जिससे समाज में पशु संरक्षण और सेवा की भावना को बढ़ावा मिले।गौशाला प्रबंधन ने क्लब का आभार व्यक्त किया और इसे पशुओं के स्वास्थ्य व कल्याण के लिए सराहनीय पहल बताया।
Top