logo
Latest

रचना बुटोला बनीं पौड़ी जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष पद पर आरती नेगी ने की जीत दर्ज


पौड़ी गढ़वाल : जनपद गढ़वाल में जिला पंचायत चुनाव की मतगणना पूर्ण होने के उपरांत परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर रचना बुटोला ने जीत हासिल की है, जबकि उपाध्यक्ष पद पर आरती नेगी विजयी रहीं।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अध्यक्ष पद पर रचना बुटोला ने कुल 33 मत प्राप्त किए, जबकि उनकी प्रतिद्वंदी दीपिका ईष्टवाल को 05 मत प्राप्त हुए। उपाध्यक्ष पद पर आरती नेगी को 18 मत और महेंद्र राणा को 14 मत मिले। जिला निर्वाचन अधिकारी ने परिणाम घोषित होने के पश्चात विजयी प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए। अध्यक्ष पद का प्रमाण पत्र रचना बुटोला की ओर से उनके प्रस्तावक भरत रावत ने प्राप्त किया, जबकि उपाध्यक्ष पद का प्रमाण पत्र आरती नेगी ने स्वयं ग्रहण किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी विकासखंडों में पूरी चुनाव प्रक्रिया कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई। मतगणना केंद्रों पर पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गईं। उन्होंने कहा कि जनपद के मतदाताओं ने लोकतांत्रिक मूल्यों का सम्मान करते हुए शांतिपूर्ण ढंग से मतदान किया। साथ ही उन्होंने सभी मतदाताओं, प्रत्याशियों, प्रशासनिक व पुलिस दलों और चुनाव ड्यूटी में लगे सभी कार्मिकों का धन्यवाद व्यक्त किया।

चुनाव पर्यवेक्षक ललित मोहन रयाल ने कहा कि पौड़ी गढ़वाल में हुए जिला पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद के चुनाव लोकतांत्रिक मर्यादाओं के अनुरूप एवं पूर्णतः पारदर्शी तरीके से सम्पन्न हुए हैं। मतगणना के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या शिकायत प्राप्त नहीं हुई।

TAGS: No tags found

Video Ad


Top