Latest
प्रेमानंद जी महाराज के श्री वचनों का श्रवण करने के बाद हृदय के सारे संशय अब मिट चुके हैं : डॉ. संदीप संधू
Uttarakhand Live
January 29, 2024
चण्डीगढ़ : अपने करुण स्वभाव तथा व्यवहारिक मार्गदर्शन के लिए वृंदावन के प्रेमानंद जी महाराज अपने भक्तजनों में बहुत प्रिय हैं। दिन प्रतिदिन प्रेमानंद जी के सानिध्य में उनका मार्गदर्शन प्राप्त करने कई भक्त वृंदावन में उपस्थित होते हैं। चण्डीगढ़ विकास समिति की अध्यक्ष डॉ. संदीप संधू भी श्री प्रेमानंद जी महाराज के सानिध्य में उनका मार्गदर्शन प्राप्त करने के लिए वृंदावन में उनके दर्शन हेतु उपस्थित हुईं व उनके श्री वचनों का श्रवण किया उनके सानिध्य में समय व्यतीत किया। डॉ. संधू ने जानकारी दी कि वृंदावन में श्री प्रेमानंद जी महाराज के श्री वचनों का श्रवण करने के बाद उनके हृदय के बहुत से संशय अब मिट चुके हैं।
उन्होंने कहा कि श्री प्रेमानंद जी महाराज जो मार्गदर्शन करते हैं वे शास्त्रीय प्रमाण पर आधारित तथा अत्यंत व्यावहारिक होते हैं। शास्त्र एवं जीवन के विभिन्न अनुभवों का मिश्रण कर वे जिस प्रकार श्रद्धालुओं को सही मार्ग दिखाते हैं वह अत्यंत सराहनीय व आनंददायक है। डॉ. संधू का कहना है कि वे महाराज जी से अत्यंत प्रभावित हैं तथा उनका प्रयास रहेगा कि वे निरंतर महाराज जी द्वारा मार्गदर्शन प्राप्त करने हेतु वृंदावन जाएं और महाराज जी के श्री सानिध्य में उपस्थित हो सकें।
डॉ. संधू ने वृंदावन धाम में श्री बांके बिहारी मंदिर, रमण रेती, वैष्णों देवी मंदिर, इस्कॉन मंदिर तथा प्रेम मंदिर में उपस्थित होकर माथा टेका और ईश्वर से यह प्रार्थना की के प्रभु चण्डीगढ़ पर अपनी कृपा और आशीर्वाद बनाए रखें ताकि यहां के निवासी निरंतर प्रगति के मार्ग पर अग्रसर रहें।
Video Ad
Ads
Top