logo
Latest

अहिंसा चैरिटेबल सेवा समिति ने अक्षय तृतीया पर 124 कुंतल गन्ने के रस एवं खीर का विशाल भंडारा लगाया


चण्डीगढ़ : अहिंसा चैरिटेबल सेवा समिति, चण्डीगढ़ द्वारा श्री दिगम्बर जैन मंदिर, सेक्टर 27 में अक्षय तृतीया एवं प्रथम तीर्थंकर भगवान 1008 ऋषभ देव के प्रथम पारणा दिवस के अवसर पर भगवान ऋषभ देव को इक्षु रस (गन्ने का रस) अर्पित कर किया गया। इसके उपरांत इक्षु रस भंडारे का उद्घाटन श्रीमती त्रिशला जैन एवं मनोरमा जैन द्वारा किया गया। भंडारे में चंडीगढ़ के कोने-कोने से बड़ी संख्या में जैन धर्म अनुयायियों एवं स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया।

समिति ने पूर्व प्रधान नवरत्न जैन एवं राजेन्द्र प्रसाद जैन को भी जैन धर्म की प्रभावना में उनके विशेष योगदान के लिए शॉल पहनाकर सम्मानित किया। इस वर्ष इक्षु रस और खीर का भंडारा दो दिन तक चलेगा, जिसमें कुल 12,400 किलोग्राम इक्षु रस तथा विशेष खीर का वितरण श्रद्धालुओं को किया जाएगा। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष अजय जैन, उपाध्यक्ष सुरेन्द्र जैन, महासचिव रजनीश जैन, कोषाध्यक्ष सचिन जैन एवं सदस्यगण आरके जैन, आरपी जैन, श्याम लाल जैन, संजय जैन, राजकुमार जैन, सुषमा जैन, पूनम जैन, संजना जैन, मंजू जैन आदि भी मौजूद रहे।
अजय जैन ने सभी श्रद्धालुओं एवं स्वयंसेवकों का आभार व्यक्त करते हुए इसे जैन संस्कृति और सेवा का प्रतीक बताया।

TAGS: No tags found

Video Ad


Top