logo
Latest

बड़ी सफलता : हल्द्वानी हिंसा में फरार चल रहा मास्टरमाइंड का वांटेड बेटा दिल्ली से गिरफ्तार


हल्द्वानी : हल्द्वानी हिंसा में फरार चल रहा मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक का बेटा अब्दुल मोईद को भी पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है। इस केस में नैनीताल पुलिस टीम को बड़ी कामयाबी मिली है। उत्तराखंड पुलिस को वांछित अब्दुल मोईद की हिंसा के बाद से तलाश जारी थी। पुलिस अब तक कुल 84 उपद्रवियों सलाखों के पीछे भेजा है।

उपरोक्त हिंसक घटना में संलिप्त उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिये प्रहलाद नारायण मीणा, एस0एस0पी0 नैनीताल के निर्देशन में प्रकाश चन्द्र एसपी सिटी हल्द्वानी, हरबन्स सिंह एसपी सिटी नैनीताल के पर्यवेक्षण में विभिन्न टीमों का गठन किया गया है। पुलिस टीमों द्वारा घटनास्थलों के आसपास के CCTV के अवलोकन एवं अन्य साक्ष्यों के आधार पर घटनास्थलों के आसपास स्थित घरों में दबिश दी गयी और उपरोक्त मुकदमों में पूर्व में 83 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध हथियार व कारतूस बरामद किये गये। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदय द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु विशेष 06 पुलिस टीमें गठित की गयी, जो देश के अलग-अलग राज्यों-गुजरात, दिल्ली, मुम्बई, महाराष्ट्र, उ0प्र0, बिहार आदि सभी सम्भावित स्थानों पर लगातार दबिश दे रही है। उक्त गठित टीमों में से 01 टीम द्वारा सफलता हासिल करते हुए दंगे में वांछित अभियुक्त अब्दुल मोईद को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है।

 

 

TAGS: No tags found

Video Ad

Ads


Top