logo
Latest

स्कूल में आयोजित डेंटल चेकअप और ट्रीटमेंट कैंप में बच्चों को ब्रश, टूथपेस्ट और फल बांटे गए


एनए कल्चरल सोसाइटी के तत्वाधान में आईडीए मोहाली, एचएसजे डेंटल कॉलेज पंजाब यूनिवर्सिटी और एनजीओ सर्वप्रेम ने दी सेवाएं

एरिया पार्षद विमला दुबे ने भी की शिरकत 

चण्डीगढ़ : एनए कल्चरल सोसाइटी, आईडीए मोहाली, एचएसजे डेंटल कॉलेज पंजाब यूनिवर्सिटी और एनजीओ सर्वप्रेम के संयुक्त प्रयास से महर्षि दयानंद पब्लिक स्कूल, गाँव दरिया के विद्यार्थियों के लिए मेडिकल चेकअप और ट्रीटमेंट कैंप का आयोजन श्रीमती सकिंद्रा देवी मल्टीमीडिया हॉल और डॉक्टर हरबंस सिंह जज इंस्टीट्यूट ऑफ़  डेंटल साइंसेज एंड हॉस्पिटल साउथ केंपस, पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ की मोबाइल डेंटल वैन में किया गया। 15 डॉक्टरों की टीम के साथ एनए कल्चरल सोसाइटी की ओर से पायल, अनीता मिड्डा, रोमिका बढेरा, डॉ पूनम सूद, डॉ कविता शर्मा, डॉक्टर प्रतिभा चौहान, और सर्व प्रेम ग्रुप के अध्यक्ष प्रेम ओझा, आराधना ओझा आदि ने इस श्रेष्ठ कार्य में सहयोग दिया। एनए कल्चरल सोसायटी की प्रधान निखार आनंद मिड्डा ने इस कैंप में भाग लेने वाले सभी गणमान्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारा समाज के प्रति यह एक छोटा सा प्रयास है।

इस कैंप में क्षेत्रीय पार्षद बिमला दुबे, पूर्व डिप्टी मेयर अनिल दुबे,  भाजपा नेता जेपी राणा ने भी अपनी विशेष उपस्थिति दर्ज कराई। पार्षद बिमला दुबे ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में ऐसा कैंप लगाया जाना सराहनीय कार्य है। उन्होंने महर्षि दयानंद पब्लिक स्कूल की प्रशंसा करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में यह स्कूल बच्चों के उत्थान के लिए हमेशा तत्पर रहता है। उन्होंने एनए कल्चरल सोसाइटी, आईडीए मोहाली, एचएसजे डेंटल कॉलेज और एनजीओ सर्वप्रेम के जन कल्याणकारी  कार्यों की भी प्रशंसा की। स्कूल के प्रिंसिपल डॉ. विनोद कुमार शर्मा ने डेंटल चेक अप और ट्रीटमेंट कैंप के आयोजन में इस नेक कार्य में शामिल सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने  एनए कल्चरल सोसाइटी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर योगदान देने वाली सभी संस्थाओं को पौधे भी वितरित किये।

TAGS: No tags found

Video Ad

Ads


Top