logo
Latest

भाविप द्वारा जरूरतमंद बच्चों के लिए संस्कार शाला का आयोजन


चण्डीगढ़ : भारत विकास पारिषद, चण्डीगढ़ प्रांत के नॉर्थ ज़ोन की ओर से जरूरतमंद बच्चों के लिए चलाई जा रही संस्कार शाला का कार्यक्रम हुआ जिसमें विहिप, चंडीगढ़ की ओर से आज विशेष रूप से बच्चों को मेडल और पेन देकर उनका उत्साह बढ़ाया तथा प्रांतीय संरक्षक गीता टंडन एवं स्टेट फाइनैंस सेक्रेटरी जसपिंदर कौर सूरी ने बच्चों का मार्गदर्शन किया। इस अवसर पर बच्चों ने देश भक्ति गीत, कविताएं व गीत आदि सुनाए तथा भारत को जानो क्विज़ के प्रश्नों के उत्तर भी दिए।

संस्कार शाला कक्षा के गुरुओं को धन्यवाद देकर उन्हें भी माला पहना कर सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है हर महीने प्रत्येक सप्ताह में 5 दिन भारत विकास परिषद और अरविंद मेहता मेमोरियल ट्रस्ट के और विशेषकर सुश्री सपना चहल के परिश्रम से जरूरतमंद बच्चों की संस्कार शाला चलायी जा रही है। कार्यक्रम की संयोजक श्रीमती सुमन बेरी ने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य शिविर में बच्चों को पढ़ाना-लिखाना, उनका होम वर्क करवाना, ड्राइंग, पेंटिंग, कहानी, कविता, देशभक्ति गीत, प्रभु भक्ति, म्यूजिक इत्यादि का अभ्यास करवाना होता है। इनके साथ श्रीमती नीना मेहता,ज़ोन कोऑर्डिनेटर बच्चों को म्यूजिक भी फ्री सिखाते हैं। इस संस्कार शाला में श्रीमती निर्मल अग्रवाल, रीजनल महिला सहभागिता प्रमुख, मीना राणा, स्टेट महिला प्रमुख, गुणमाला को-कोऑर्डिनेटर, नॉर्थ ज़ोन, डॉक्टर हेमलता, संस्कार कक्षा गुरु, सतीश भास्कर व संजीव गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित रहे।

TAGS: No tags found

Video Ad

Ads


Top