संजय टंडन से मिले आश्वासन के बाद कैब ड्राइवरों ने समाप्त की हड़ताल
चंडीगढ़ : ट्राइसिटी में चलने वाली टैक्सी ड्राइवर की यूनियन द्वारा मांगों को लेकर चलाई जा रही भूख हड़ताल को को समाप्त करवाने हेतु चंडीगढ़ लोकसभा से भाजपा उम्मीदवार संजय टंडन ने चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर धरने पर बैठे लोगों यूनियन नेताओं से भेंटवार्ता की और यूनियन अध्यक्ष अमनदीप सिंह को उनको जूस पीला कर उनका अनशन तुड़वाया |
टंडन ने उन्हें आश्वासन दिया कि सांसद बनने के उपरान्त उनकी यूनियन की सभी मांगों को वो पूरा करेंगे | उनके आश्वासन पर चलते यूनियन ने अपना अनशन तोडा |
गौरतलब है कि अपनी विभिन्न मांगों को लेकर ये लोग पिछले 25 दिन से धरने पर थे और गत 3 दिन से भूख हड़ताल पर थे | ट्राइसिटी ड्राइवर ग्रुप के उप प्रधान अनुभव भारद्वाज के मुताबिक कैब ड्राइवरों की मुख्य मांग बेहद कम किराया दरों को बेहतर बनाने की है। उन्होंने कहा कि उन्हें संजय टंडन पर पूरा विश्वास है कि वे निश्चित तौर पर उनकी मदद करेंगे।