logo
Latest

उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने की घटना पर कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने जताया दुःख


स्वास्थ्य विभाग व अस्पतालों को अलर्ट पर रहने के दिये निर्देश

देहरादून : उत्तरकाशी जनपद के धराली क्षेत्र में बादल फटने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने स्थानीय प्रशासन से घटना की जानकारी लेकर आपदाग्रस्त क्षेत्र में त्वरित राहत एवं बचाव कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं। डॉ. रावत ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को भी अलर्ट मोड पर रहने को कहा है।

उन्होंने उत्तरकाशी, टिहरी एवं देहरादून के जिला अस्पतालों के साथ ही दून मेडिकल कालेज व एम्स ऋषिकेश को अलर्ट पर रहने को कहा । साथ ही उन्होंने विभागीय अधिकारियों को आपदा में घायल लोगों के उपचार हेतु सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आपदा प्रभावित लोगों की हर संभव सहायता के लिए प्रतिबद्ध है और संकट की इस घड़ी में उनके साथ खड़ी है।

TAGS: No tags found

Video Ad


Top