सीबीएम ने संस्थापक दिवस पर लगाया खूनदान शिविर : 109 व्यापारियों एवं उनके कर्मचारियों ने किया रक्तदान
चण्डीगढ़ : चण्डीगढ़ व्यापार मंडल (सीबीएम) द्वारा आज सेक्टर 17 में आज संस्थापक दिवस पर एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन संस्था के संस्थापक स्व. इंदरलाल बत्रा की धर्मपत्नी इंदर लाल बत्रा ने किया। इस अवसर पर सीबीएम के अध्यक्ष संजीव चड्ढा के साथ-साथ संस्थापक सदस्य चरणजीव सिंह, पुरुषोत्तम महाजन और भीमसेन गर्ग भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महापौर हरप्रीत कौर बबला थीं, जिन्होंने रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र वितरित किए और संस्थापक सदस्यों के साथ-साथ स्व. इंदर लाल बत्रा के परिवार को भी सम्मानित किया। शिविर में 109 यूनिट रक्त एकत्र हुआ। रक्तदान शिविर श्री शिव कांवड़ महासंघ चेरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से लगाया गया तथा ट्रस्ट के अध्यक्ष राकेश कुमार सेंगर ने पूरे समय शिविर को सुचारू ढंग से संचालित किया। रक्तदान karne वालों में अधिकतर व्यापारीगण एवं उनके कर्मचारी शामिल रहे।
संस्था के उपाध्यक्ष एवं आधिकारिक प्रवक्ता दिवाकर सहूंजा ने बताया कि महापौर ने चंडीगढ़ व्यापार मंडल (सीबीएम) की व्यापारिक समुदाय की भलाई सुनिश्चित करने और व्यापारियों के बीच एकता बनाए रखने में निभाई गई भूमिका की सराहना की। अन्य प्रमुख उपस्थित लोगों में सीबीएम के मुख्य संरक्षक सतपाल गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष जगदीश अरोड़ा, सीबीएम के संस्थापक अध्यक्ष स्व. जोगिंदर सिंह साहनी के पुत्र गुरचरण साहनी, पूर्व महापौर रविकांत और अनुप गुप्ता, वार्ड पार्षद सौरभ जोशी, सुनील मिगलानी और उद्योग जगत का प्रतिनिधित्व कर रहे सुरिंदर गुप्ता शामिल रहे। इसके अलावा, सीबीएम के सभी नव-नामित पदाधिकारी भी अपने परिवारों के साथ बड़ी संख्या में मौजूद रहे। शिविर का संचालन सेक्टर 32 अस्पताल की मेडिकल टीम और स्टाफ ने सहयोग प्रदान किया।