चंडीगढ़ के नवमतदाता सम्मेलन के होगा ऐतिहासिक जनसमूह : महकवीर संधू
25 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल माध्यम से युवाओं को करेंगे संबोधित
चंडीगढ़ : भारतीय जनता युवा मोर्चा चंडीगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष महकवीर सिंह संधू ने भाजपा प्रदेश कार्यालय ‘कमलम’ में नवमतदता सम्मेलन को लेकर प्रेस वार्ता को संबोधित किया। इस अवसर पर उनके साथ प्रदेश उपाध्यक्ष कमल शर्मा व प्रदेश महामंत्री शशांक दुबे साथ मौजूद रहे।
भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष महकवीर सिंह संधू ने बताया कि जब से नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने हैं, तब से सरकार द्वारा युवाओं के उत्थान पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। केंद्र सरकार ने युवाओं के लिए विभिन्न योजनाओं की शुरुआत की है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा समय समय पर युवाओं के साथ संवाद कार्यक्रम किए जाते रहे हैं। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने 13 जनवरी को नई दिल्ली से नवमतदाताओं से संपर्क के अभियान का शुभारंभ किया था, जिसके अंतर्गत फर्स्ट टाईम मतदाताओं से भाजयुमो कार्यकर्ताओं से संपर्क करने की हिदायत की गई थी। चंडीगढ़ भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने पिछले 10 दिन में मंडल स्तर तक नव मतदाताओं से संपर्क किया है और उन्हें नमो एप पर रजिस्टर करके उन्हे विकसित भारत एंबेसडर बनाया है। उन्होंने कहा कि यह रैली एक ऐतिहासिक रैली होगी और आने वाले लोकसभा चुनावों में चंडीगढ़ में भाजपा की जीत की नींव रखेंगे।
इस संबंधी जानकारी देते हुए भाजयुमो पूर्व उपाध्यक्ष अरूणदीप सिंह ने बताया कि चंडीगढ़ में 25 जनवरी को सुबह 11 बजे नवमतदाता सम्मेलन का भव्य आयोजन विकास नगर के रामलीला मैदान में किया जा रहा है, जिसे वर्चुअल माध्यम से स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे और इस अवसर पर ढाई हज़ार युवा सम्मेलन में भाग लेंगे।