कांग्रेस के प्रमुख दलित नेता शमशेर सिंह लोटिया बीजेपी में हुए शामिल
चंडीगढ़ : चंडीगढ़ संसदीय सीट से भाजपा उम्मीदवार संजय टंडन की संभावनाओं को आज भारी बढ़ावा मिला जब कांग्रेस के सबसे प्रमुख दलित नेताओं में से एक शमशेर सिंह लोटिया भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ उम्मीदवार संजय टंडन, चंडीगढ़ बीजेपी के अध्यक्ष जितेंद्र पाल मल्होत्रा के समक्ष भाजपा में शामिल हो गए। सेक्टर 33 में पार्टी कार्यालय कमलम में आयोजित एक प्रभावशाली समारोह में उनके साथ कई समर्थक भी भाजपा में शामिल हुए। लोटिया चंडीगढ़ में डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं। वे कॉलोनी सेल के संयोजक के रूप में कांग्रेस पार्टी के चुनाव अभियान की देखरेख कर रहे थे। इससे पहले उन्होंने पार्टी सचिव और विभिन्न पदों पर कांग्रेस संगठन में काम किया। उन्हें चंडीगढ़ में बाल्मीकि समुदाय के सबसे प्रभावशाली नेताओं में से एक माना जाता है। शहर के एक और बाल्मीकि नेता ओम प्रकाश सैनी ने लोटिया को भाजपा में शामिल करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। कुछ दिन पहले ही सैनी भी बीजेपी में शामिल हुए हैं.
पार्टी में शमशेर सिंह लोटिया का स्वागत करते हुए संजय टंडन ने कहा, ” लोटिया और उनके सैकड़ों समर्थकों को पार्टी में शामिल करने पर उन्हें बेहद खुशी हो रही है। बाल्मीकि समाज का कल्याण सदैव भाजपा की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में रहा है। मैं लोटिया जी और अन्य साथियों को विश्वास दिलाता हूं कि उन्हें पार्टी में भरपूर सम्मान मिलेगा। ”
इस मौके पर शमशेर सिंह लोटिया ने भी अपने विचार रखे और कहा कि वह पिछले कुछ सालों से कांग्रेस में घुटन महसूस कर रहे थे. उन्होंने कहा, मैंने पीएम नरेंद्र मोदी के अच्छे काम और संजय टंडन जी के प्रसन्न और मिलनसार स्वभाव के कारण भाजपा में शामिल होने का फैसला किया है। लोटिया ने पीएम मोदी द्वारा शुरू किए गए स्वच्छ भारत अभियान की भी सराहना की और कहा कि प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश के दलित समाज और निर्धन वर्ग को गैस सिलेंडर मिले हैं, प्रत्येक घर में शौचालय बना है और इससे भी बढ़कर अयोध्या के एयरपोर्ट को भगवान बाल्मिकी का नाम दिया गया है। इतना मान और सम्मान सरकार ने दिया आज तक किसी भी सरकार ने नहीं दिया |
इस अवसर पर, पूनम शर्मा, अमित जिंदल, सुभाष चावला भी मौजूद रहे.
शमशेर सिंह लोटिया के साथ भाजपा में शामिल होने वालों में मनोज लोटिया, राजेश लोटिया लाडी, सूरज टोंक, बिट्टू दिसवाड, मनीष लोटिया, बिसम लाल पुहाल, राज कुमार काला, सन्नी, अभिषेक वोहरा, दाना राम मीना, मदन लाल जागड़ा, रिशु, सुखविंदर शामिल हैं। , विजय कुमार, कविता देवी, रूपा देवी, सीमा देवी, जसप्रीत कौर, पम्मी शर्मा और और अन्य शामिल थे|