अंगदान से कई ज़िंदगियां बचाई जा सकती हैं: डॉ. पंकज मित्तल
पंचकूला । अंगदान दिवस के अवसर पर पारस हेल्थ पंचकूला ने अंगदान के महत्व को रेखांकित करने और लोगों को रजिस्ट्रेशन के लिए प्रेरित करने हेतु जागरूकता अभियान शुरू किया है। इसका उद्देश्य अंगदान से जुड़ी गलत धारणाओं को दूर करना, प्रक्रिया की सही जानकारी देना और जीवन रक्षक ट्रांसप्लांट की संस्कृति को बढ़ावा देना है।
अभियान के तहत अस्पताल कम्युनिटी एजुकेशन प्रोग्राम, ऑनलाइन सेशन और इंटरैक्टिव वर्कशॉप का आयोजन कर रहा है, जिनमें बताया जाता है कि कौन अंगदान कर सकता है, प्रक्रिया कैसे होती है और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया क्या है।
मेडिकल साइंस और ऑर्गन ट्रांसप्लांट में बड़ी प्रगति के बावजूद अंगदान के बारे में जागरूकता अभी भी कम और जागरुकता फैलाना बहुत ज़रूरी है। नेशनल ऑर्गन एंड टिशू ट्रांसप्लांट ऑर्गनाइज़ेशन के अनुसार, भारत ने 2024 में 18,900 से ज़्यादा ट्रांसप्लांट किए हैं। फिर भी हज़ारों मरीज किडनी और लीवर जैसे अंगों के इंतज़ार में हैं, जो दिखाता है कि लोगों की जागरूक और सक्रिय भागीदारी कितनी ज़रूरी है।
पारस हेल्थ पंचकूला के फैसिलिटी डायरेक्टर डॉ. पंकज मित्तल ने कहा कि “एक अंगदाता कई ज़िंदगियां बचा सकता है। समय पर हुआ अंगदान कई मरीजों के लिए जीवन और मृत्यु के बीच का फ़र्क साबित हो सकता है। हम चाहते हैं कि लोग सही जानकारी के साथ अंगदाता बनने का संकल्प लें। बहुत से लोग ट्रांसप्लांट के लिए महीनों या सालों तक इंतज़ार करते हैं, और समय पर हुआ अंगदान जीवन और मृत्यु के बीच का फ़र्क साबित हो सकता है। स्पष्ट जानकारी और खुली बातचीत को बढ़ावा देकर हम उम्मीद करते हैं कि ज़्यादा से ज़्यादा लोग अंगदाता के रूप में रजिस्ट्रेशन करें और ऑर्गन ट्रांसप्लांट का इंतज़ार कर रहे परिवारों के लिए बड़ा बदलाव ला सकते हैं ।
अस्पताल का यह प्रयास लोगों में भरोसा जगाने, शंकाओं का समाधान करने और अंगदान को लेकर सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करने की दिशा में एक अहम कदम है। पारस हेल्थ ने लोगों से अपील की है कि वे अंगदान के महत्व को समझें और अंगदाता के रूप में पंजीकरण कर ज़िंदगी का सबसे बड़ा उपहार दें ।