logo
Latest

एमराल्ड मार्शल आर्ट्स एकेडमी द्वारा दो दिवसीय 10वां जीटीए कप ओपन नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप का भव्य आयोजन


चंडीगढ़ : स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, सेक्टर-56, चंडीगढ़ में एमराल्ड मार्शल आर्ट्स एकेडमी द्वारा दो दिवसीय 10वां जीटीए कप ओपन नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। इस चैंपियनशिप का नेतृत्व 6वीं डैन ब्लैक बेल्ट मास्टर शिव राज घर्ति और तीसरी डैन ब्लैक बेल्ट कविता राय ने किया। पहले दिन खिलाड़ियों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ भाग लिया तथा शानदार प्रदर्शन किया। जिसके उपरांत खिलाड़ियों को मेडल्स देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में मशहूर पंजाबी सिंगर जोशनूर बराड़ ने शिरकत की तथा खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया।इस चैंपियनशिप में 3 से 25 वर्ष की आयु के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। चैंपियनशिप को चार प्रमुख श्रेणियों में आयोजित किया गया, जिसमें क्योरूगी (फाइटिंग), पूमसे (फॉर्म्स), गियोकप्पा (ब्रेकिंग) और स्पीड किकिंग शामिल हैं। विभिन्न राज्यों से आए प्रतिभागियों ने अपने उत्कृष्ट कौशल का प्रदर्शन किया और कई खिलाड़ियों ने पदक जीतकर अपनी प्रतिभा साबित की।

प्रतियोगिता में ट्राइसिटी से 800 से अधिक खिलाड़ी और देश के 10 राज्यों से 200 से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए। इसके अलावा, ट्राइसिटी के 43 स्कूलों और अन्य राज्यों के 28 स्कूलों के छात्रों ने भी भाग लिया। प्रतियोगिता के अंतिम दिन टैग टीम इवेंट का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विजेता टीम को 21,000 की नकद राशि पुरस्कार स्वरूप दी जाएगी।

एमराल्ड मार्शल आर्ट्स एकेडमी के डायरेक्टर्स मास्टर शिव राज घर्ति और कविता राय घर्ति ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य ताइक्वांडो खिलाड़ियों को एक मंच प्रदान करना है, जहां वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें और प्रेरणा व गर्व का अनुभव कर सकें। इसके अलावा, यह प्रतियोगिता ताइक्वांडो के ऐतिहासिक महत्व को बढ़ावा देने के लिए भी समर्पित है। इस दौरान उन्होंने खनौरी बिल्डर्स एंड डेवेलपर्स (केबीडी), का भी आभार जताया जिहोंने इस आयोजन को सफल बनाने में मदद की।

TAGS: No tags found

Video Ad


Top