Latest
वरिष्ठ सहायक राजवीर भंडारी को दी भावभीनी विदाई
Uttarakhand Live
February 28, 2024
रुद्रप्रयाग : जनपद रुद्रप्रयाग में करीब 10 वर्षों की सेवा के पश्चात वरिष्ठ सहायक राजवीर भंडारी सूचना मुख्यालय, देहरादून स्थानांतरित हो गए हैं। बुधवार को सूचना विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने उन्हें भावभीनी विदाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।
वरिष्ठ सहायक राजवीर भंडारी ने जनपद के अपने अनुभव साझा करते हुए सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर सूचना अधिकारी रती लाल शाह ने कहा कि राजबीर भंडारी जैसे मृदुभाषी एवं सकारात्मक ऊर्जा वाले कर्मचारियों से विभागों एवं आमजन के कार्य बिना बाधा के होते हैं। उन्होंने राजबीर भंडारी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए नई पारी की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर आनंद बिष्ट, नीतीश फ़ारसी, राकेश नौटियाल, भुवनेश नेगी सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
Video Ad
Top