logo
Latest

विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर पर्यावरण पाठशाला का आयोजन


चंडीगढ़। जय मधुसूदन जय श्रीकृष्ण फाउंडेशन और पर्यावरण विभाग पजीजीसी सेक्टर 11 के संयुक्त तत्वावधान में गर्ल्स हॉस्टल के प्रांगण में विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर पर्यावरण पाठशाला का आयोजन हुआ और पौधरोपण किया गया।
गर्ल्स हॉस्टल की वार्डन शिवानी ने सभी को विश्व पृथ्वी दिवस की शुभकामनाएँ दी और अतिथियों का स्वागत किया ।

उन्होंने छात्रावास के परिसर और अपने दैनिक दिनचर्या को पर्यावरण के साथ संतुलित बनाये रखने पर जोर दिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता पर्यावरण सेवक प्रभुनाथ शाही ने पृथ्वी दिवस की शुरुआत और उसके महत्व को समझाते हुए भारतीय संस्कृति के पुरातन सिद्धांतों को पर्यावरण संरक्षण के साथ संबद्ध कर विस्तृत रूप से समझाते हुए अपने जीवन के सभी कार्यों को पर्यावरण परक बनाने का आग्रह कया और पौधरोपण की चर्चा करते हुए हमारा पौधा, हमारी जिम्मेदारी के संकल्प को दुहराया ।शाही ने बताया कि फाउंडेशन की ओर से एक महीने तक ट्राइसिटी के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में पर्यावरण पाठशाला के माध्यम से पर्यावरण के संरक्षण और संवर्धन का जागरूकता अभियान तथा आगामी पौधरोपण को शत प्रतिशत सफल बनाने के लिए जन जागरण अभियान चलाया जाएगा। महाविद्यालय के पर्यावरण विभाग की ओर से डॉ.शाखा शारदा ने सभी उपस्थित सहभागियों को धरती माता को हरा भरा रखने के लिए संकल्प दिलाए और फाउंडेशन का ध्यानवाद करते हुए सभी सहभागियों के प्रति आभार प्रकट किए। फाउंडेशन की ओर से संस्थापक निदेशक प्रभुनाथ शाही ने महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर डॉ. रमा अरोड़ा का सादर धन्यवाद किया ।

TAGS: No tags found

Video Ad


Top