logo
Latest

आर्टिस्ट वेलफेयर ग्रुप द्वारा प्रथम परिवार मिलन और कल्चर प्रोग्राम आयोजित


चण्डीगढ़ : आर्टिस्ट वेलफेयर ग्रुप, चण्डीगढ़ द्वारा प्रथम परिवार मिलन और कल्चर प्रोग्राम का कार्यक्रम लॉ भवन सैक्टर 37 में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि सांसद सरदार सतनाम सिंह संधू एवं लॉ भवन के सदस्य एवं वरिष्ठ अधिवक्ता सुवीर सिद्धू, विशेष अतिथि जसबीर बंटी, सीनियर डिप्टी मेयर, गुरपिंदर सिंह ढिल्लों, अतिंदरजीत सिंह रोबी, हरदीप सिंह एवं ग्रुप के चेयरमैन संजीव ठाकुर, प्रधान विनोद वालिया, उप प्रधान हरचरण चन्नी सहित गुलफाम डीआर शर्मा, माया राम, बलदेवराज, जतेंदर कुमार, अशोक दतारपुरी, सेक्रेट्री नरेंद्र निदी आदि मौजूद रहे।

कार्यक्रम मे चण्डीगढ़,पंचकूला, मोहाली के 43 कलाकारों द्वारा पंजाबी, हिमाचली व हिमाचली भाषाओँ में धार्मिक भजन, गीत, गजल सहित सूफी गायन पेश किया। चेयरमैन संजीव ठाकुर ने बताया कि ग्रुप का मकसद किसी भी कलाकार के मुश्किल समय में कंधे से कंधा मिलाकर व जरूरत पड़ने पर उनके इलाज में व अचानक मुसीबत आने पर हर प्रकार की मदद के साथ फाइनेंशियल तौर पर मदद करना है।

TAGS: No tags found

Video Ad


Top