logo
Latest

मुफ्त फिजियोथेरेपी शिविर का आयोजन


चंडीगढ़ : विश्व फिजियोथेरेपी दिवस के अवसर पर, भारतीय फिजियोथेरेपी संघ (पंजाब शाखा) ने सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 38 पश्चिम चंडीगढ़ और एससीएल सोसायटी सेक्टर 70 मोहाली में एक मुफ्त फिजियोथेरेपी शिविर का आयोजन किया, जिसमें 150 से अधिक मरीजों ने एलपीयू, चंडीगढ़ विश्वविद्यालय और गुरु ग्रंथ साहिब विश्वविद्यालय के फिजियोथेरेपी के छात्रों के साथ पंजाब के विभिन्न शहरों से 80 से अधिक फिजियोथेरेपिस्ट द्वारा मुफ्त फिजियोथेरेपी परामर्श और उपचार लिया। इसके अलावा इस शिविर के आयोजक डॉ नवजोत सिंह सैनी संयुक्त सचिव आईएपी पंजाब ने मरीजों को फिजियोथेरेपी के महत्व के बारे में जानकारी दी।

इस जागरूकता शिविर में डॉ. अमनदीप सिंह (प्रिंसिपल फिजियोथेरेपी चितकारा विश्वविद्यालय), डॉ. त्रिवेदी एनएस (प्रिंसिपल फिजियोथेरेपी सीयू) और डॉ. पंकजप्रीत सिंह (संयुक्त सचिव प्रिंसिपल जीजीएसयू) द्वारा मरीजों और छात्रों को फिजियोथेरेपी से संबंधित सामान्य जागरूकता के लिए विशेष अतिथि व्याख्यान दिए गए। शिविर का आयोजन डॉ. संजीव झा, अध्यक्ष आईएपी नेशनल, डॉ. रुचि वार्ष्णेय, कोषाध्यक्ष आईएपी नेशनल और डॉ. हरप्रीत बावा, अध्यक्ष आईएपी पंजाब के मार्गदर्शन में किया गया था।

TAGS: No tags found

Video Ad

Ads


Top