ग़ढ़वाल सभा (रजि.) पंचकुला का सपथ ग्रहण समारोह आयोजित
पंचकुला : आज ग़ढ़वाल सभा (रजि.) पंचकुला का तीन वर्ष के लिए नव निवार्चित पदाधिकारियों का सपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। यह समारोह सेकार-16 स्थित अग्रवाल भवन में रविवार को हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता शैलेश शर्मा (हरियाणा मॉडल स्कूल, सेक्टर 10, पंचकुला की । कार्यक्रम मुख्य अतिथि शक्तिरानी शर्मा एवं ज्ञान चन्द गुप्ता की गरिमामयी उपस्तिथि मैं हुआ। इस अवसर पर गढ़वाल सभा के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में पहुंची कालका विधायक शक्ति रानी शर्मा को गढ़वाली आभूषण पहनाकर स्वागत किया गया । गढ समाज की महिलाओं ने उत्तराखंड के लोकनृत्य की प्रस्तुति की ।
मुख्य चुनाऊ अधिकारी जगदीश सिंह रावत ने पदाधिकारीयों, माहिला प्रकोष्ठ की पदाधिकारियों एवं युवा प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों क़ो पद की गोपनीयता की शपथ दिलाई । प्रधान : हरीश चन्द्र शर्मा,बरिष्ठ उप प्रधान : यशपाल रावत,उप प्रधान : गीता रावत, महासचिव : बीरेंद्र प्रसाद बहुगुणा,सचिव : प्रकाश चन्द्र ढोडियाल ,बित सचिव : मनीष चन्द्र डंडरियाल,प्रेस सचिव : चन्द्र मोहन बशिष्ठ ,कोष निरीक्षक: सतीश शर्मा, सांस्कृतिक सचिव : चन्द्र मोहन जोशी , संगठन सचिव : गणेशी रावत , बलबीर सिंह भण्डारी , रघुनाथ गुसाईं , सब्बल सिंह गुसाईं , जीतपाल सिंह कठेयत, रणबीर जगरी