Latest
जीएलएस ललिता भोला गोल्डन लॉयनेस डिस्ट्रिक्ट ए-2 की डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट निर्वाचित
Uttarakhand Live
August 20, 2025
चण्डीगढ़ : गोल्डन लॉयनैस डिस्ट्रिक्ट ए-2 का इंस्टॉलेशन समारोह आयोजित हुआ जिसमें जीएलएस ललिता भोला को डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट चुना गया। कार्यक्रम का संचालन इंस्टॉलेशन ऑर्गनाइज़र पीडीपी ललिता रेखन के नेतृत्व में हुआ तथा चेयरपर्सन ऑफ द इवेंट पीडीपी मंजू सूद ने इसकी अध्यक्षता की। इंस्टॉलेशन ऑफिसर पीडीपी सुमन मल्होत्रा और एमसी पीडीपी जीएलएस मंजीत भामरा ने इंस्टॉलेशन सम्पन्न कराया।इस अवसर पर इमीडिएट पास्ट डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट जीएलएस नीलम खन्ना तथा चीफ गेस्ट एमसीसी जीएलएस जया गुप्ता भी उपस्थित रहे।
अन्य निर्वाचित पदाधिकारियों में सेक्रेटरी जीएलएस निम्मी सहदेव, ट्रेज़रर जीएलएस रेनू बंसल तथा पीआरओ जीएलएस पम्मी ग्रेवाल एवं जीएलएस कमलजीत वालिया भी शामिल रहीं।
Top