Latest
राज्यपाल/कुलाधिपति ले.जन.(से.नि.) गुरमीत सिंह ने 1172 विद्याार्थियों को उपाधि प्रदान की
Uttarakhand Live
November 27, 2024
पंतनगर: पं. गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय का 36वां दीक्षांत समारोह का आयोजन महामहिम राज्यपाल/कुलाधिपति ले.जन.(से.नि.) गुरमीत सिंह के आतिथ्य के साथ किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के 1172 विद्याार्थियों को उपाधि प्रदान की गयी साथ ही चीफ ऑफ डिफेन्स स्टाफ(सीडीएस) जनरल अनिल चौहान तथा प्रगतिशील किसान पद्म पुरस्कृत प्रेमचंद शर्मा को डॉ. ऑफ साइंस की मानद उपाधि से सुशोभित किया गया। महामहिम राज्यपाल ने कहा कि आज के इस अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री का नारा जय जवान जय किसान आज पुनः जीवंत हो गया है, उन्होंने कहा कि मैं इन दोनों विभूतियों को मानद उपाधि प्रदान करते हुए स्वयं को गौरवांन्वित महसूस कर रहा हूं कि मुझे यह अवसर प्राप्त हो सका।
महामहिम राज्यपाल ने उपाधि प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को व उनके परिजनों व मार्गदर्शक शिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हरित क्रांति के जननी इस विश्वविद्यालय के शिक्षकों व विद्यार्थियों ने प्रदेश एवं देश में कृषि उत्पादन बढ़ाने में जो योगदान दिया है उसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि जीबी पंत विवि. ने कृषि शिक्षा, शोध एवं प्रसार कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के साथ-साथ विभिन्न खाद्यान्नों का उत्पादन बढ़ाने में सराहनीय योगदान दिया है साथ ही उन्नत प्रजातियों के बीजों का विकास कर बीज उपयोग के नये आयाम दिये हैं। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय स्तर से अब तक उच्च उपज प्रादन करने वाली विभिन्न फसलों की 355 किस्मों का विकास किया है।
सीडीएस अनिल चौहान ने मानद उपाधि प्रदान करने हेतु वि.वि. व कुलाधिपति का धन्यवाद करते हुए सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि स्नातक होने से सीखना समाप्त नहीं हो जाता बल्कि यह एक नई शुरूआत है ।
इस दौरान मानद उपाधि प्राप्तकर्ता पद्म श्री प्रेमचन्द शर्मा ने छात्र-छात्राओं को शुभकामनाऐं देते हुए अपने जीवन के चार आदर्शों (मां, गुरू, किसान व जवान) के बारे में बताते हुए कहा कि मां जीवन देती है, गुरू ज्ञान, किसान से शरीर समृद्ध है व जवान से यह देश सुरक्षित है। उन्होने विद्यार्थियों को ग्राम स्वराज की अलख जगाने व पलायन को रोकने के लिए कार्य करने की अपील की।
केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने दीक्षांत समारोह के आयोजन के लिए बधाई देते हुए बदलते वातावरण के अनुसार शोध एवं प्रसार करने के लिए वैज्ञानिकों का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यहां से उपाधि प्राप्त कर देश ही नहीं अपितु विदेशों में भी अच्छे पदों पर कार्यरत हैं।
कार्यक्रम में मा0 मंत्री कृषि, सैनिक कल्याण, गणेश जोशी ने कहा सीडीएस व प्रेमचन्द शर्मा को मानद उपाधि से सम्मानित होने पर बधाई दी व सभी विद्यार्थियों को भी बधाई दी।
कुलपति डॉ. मनमोहन सिंह चौहान ने विश्वविद्यालय की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि लैैण्ड ग्रान्ट पैटर्न की तर्ज पर अमेरिका के इलिनोय विश्वविद्यालय की तकनीकी सहायता से स्थापित इस विश्वविद्यालय ने हरित क्रान्ति के द्वारा देश में खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
इस अवसर पर दीक्षा उप्रेति को सर्वोत्तम स्नातक होने के नाते कुलाधिपति के स्वर्ण पदक से सम्मानित करने के अतिरिक्त 15 विद्यार्थियों को कुलपति स्वर्ण पदक प्रदान किये गये, कुलपति रजत पदक 12 विद्यार्थियों को दिये गये, तथा कुलपति कांस्य पदक 12 विद्यार्थियों को दिये गये, इसके अतिरिक्त विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य के लिए पिशाला शांता कुमार को श्री पूरण आनन्द अदलखा अवार्ड; निशा दानी को श्रीमती सरस्वती पांडा गोल्ड मेडल/कैश अवार्ड; शशांक गंगवार को नागम्मा शान्ताबाई अवार्ड; श्रेया उपाध्याय को डा. राम शिरोमणि तिवारी अवार्ड; दो विद्यार्थी श्रेया उपाध्याय एवं जिया पाठक को चौधरी चरण सिंह मैमोरियल इंटेलेकच्यूअल अवार्ड; दो विद्यार्थी सुमन रानवा एवं डा. बरखा को भारत रत्न पण्डित गोविन्द बल्लभ पन्त अवार्ड तथा मोनालिसा गुरू को डा. ए.एन. मुखोपाध्याय गोल्ड से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विधायक शिव अरोरा, मोहन बिष्ट, जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, जिला महामंत्री अमित नारंग, जिलाधिकारी उदय राज सिंह, एसएसपी मणिकांत मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, निदेशक पंतनगर एयरपोर्ट मोनिका डेम्बला, एएसपी निहारिका तोमर, सीओ आरडी मठपाल, उपजिलाधिकारी मनीष बिष्ट, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, पूर्व जिलाध्यक्ष विवेक सक्सेना, विश्वविद्यालय के प्राचार्य व विद्यार्थी उपस्थित थे।
Video Ad
Ads
Top