होली मिलन समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया
एक-दूसरे पर जमकर बरसाए रंग, होली के रंग में रंगी महिलाएं
चंडीगढ़ : आज सेक्टर 20 चंडीगढ़ में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया । 18 नम्बर वार्ड जिला झाँसी की रानी की भाजपा उत्तराखंड प्रकोष्ठ चंडीगढ़ की जिला अध्यक्ष उमा राणा ने सभी बहनों के साथ मिलकर होली मिलन समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया । सभी महिलाएं होली के गीत पर एक से बढ़कर एक नृत्य भी प्रस्तुत की। इस होली मिलन समारोह कार्यक्रम में सभी महिलाएं एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर भरपूर मनोरंजन किया। इस मौके पर बी जे पी उत्तराखंड प्रकोष्ठ चंडीगढ़ के संयोजक भूपेन्द्र शर्मा उनकी पूरी टीम भी उपस्थित रही। इस अवसर पर भूपेन्द्र शर्मा ने कहा कि होली आपसी प्रेम, भाईचारा और सौहार्द का त्योहार है। इस त्योहार को बिना किसी भेदभाव के मनाना चाहिए। किसी प्रकार का हुड़दंग नहीं करना चाहिए और न किसी को जबरन रंग लगाना चाहिए।
होली के अवसर पर भाजपा उत्तराखंड प्रकोष्ठ चंडीगढ़ की जिला अध्यक्ष उमा राणा ने कहा कि होली हमें देश की सभ्यता और संस्कृति का भी संदेश देता है। यह त्योहार एकता का संदेश देता है। हम सभी को रंगों की तरह ही आपस में मिलजुल कर रहना चाहिए। शान्ती बहुगुणा सुनिता भट्ट शुशीला अलका जोशी रेखा रावत आशा नोटियाल सुविधा वशिष्ठ अनिता पवाँर पूनम रावत सुनिता रावत कान्ति रोतेला नीलम शर्मा शोभा विष्ट वीना रावत वीना विष्ट हेमा नरवाल सुमन आदि लोग उपस्थित थे ।