logo
Latest

भोजन सरस होगा तो भजन नीरस होगा : राघव ऋषि 


चण्डीगढ़ : सेक्टर 32 डी स्थित सनातन धर्म मंदिर में चल रही ऋषि सेवा समिति, चण्डीगढ़ के तत्वावधान में श्रीमद्भागवत कथा के पंचम दिवस पूज्य राघव ऋषि जी ने दिव्य रहस्य उद्घाटित करते हुए कहा कि भोजन सरस होगा तो भजन नीरस होगा अर्थात यदि किसी व्यक्ति का भोजन स्वादिष्ट होगा, तो उसे भजन यानी ईश्वर की स्तुति में कम रुचि होगी, और यदि किसी का भोजन नीरस होगा, तो उसे भजन में अधिक आनंद आएगा। इसका तात्पर्य यह है कि भोजन, वासना आदि भौतिक सुखों में लिप्त होने से आध्यात्मिक आनंद में कमी आती है, और इसके विपरीत भी सत्य है। उन्होंने कहा कि उक्त  कहावत भौतिक सुखों और आध्यात्मिक आनंद के बीच के संबंध को दर्शाती है।

कथा के दौरान कथाव्यास ने नन्द महोत्सव का शुभारंभ किया तो कथास्थल सम्पूर्ण प्रांगण बृजमय बन गया। पुष्पवृष्टि से लोगों ने बालकृष्ण भगवान का जन्मोत्सव मनाया। नन्द अर्थात् जो सभी को आनन्द दे। मनुष्य जन्म सभी को आनन्द देने के लिए है।

पूज्य ऋषि श्री के सुपुत्र सौरभ ऋषि जी ने नन्द घर आनन्द भयो, जय कन्हैया लाल की भजन गाया तो सभी श्रोतागण ने अपने स्थान में खड़े होकर आनन्द में झूमते हुए नंदोत्सव मनाया। इस अवसर पर सभी को माखन प्रसाद दिया गया। पूज्य ऋषि जी ने कहा कि प्रत्येक इंद्रियों से जो भक्त रस का पान करता है वो गोपी है। शरीर को मथुरा और हृदय को गोकुल यदि नंदरूपी जीव बनता है तो प्रभु की कृपा प्राप्त होती हैं।

सौरभ ऋषि ने जरी की पगड़ी बांधे भजन से बालकृष्ण प्रभु की झाकी खींची तो सभी हर्षातिरेक हो गए। मखनचोरी लीला का वर्णन करते हुए पूज्य ऋषि जी ने बताया कि प्रवित्र मन ही माखन है जिसका मन पवित्र होता है भगवान उसी के घर पधारकर उसके हृदय को चुरा लेते है गोपियां तल्लीन होकर घर -गृहस्थी के कार्य करते हुए भगवान के लिए माखन विलोडती है। कथास्थल पर माखन की हांडी भगवान ने फोड़ कर सभी को प्रसाद बांटा। यशोदा अर्थात् यश: ददाति इति सा यशोदा । जो दूसरों को यश दे भगवान उसी के गोद में रहते है ।

मुख्य यजमान हरिश्चन्द्र दूबे द्वारा सपत्नीक कथा झांकी पोथी एवं व्यासपीठ पूजन संपन्न हुआ। कथा आरती में प्रमुख रूप से सर्वश्री श्रीकृष्ण चन्द्र मिश्र, गजेन्द्र नाथ पाण्डेय, माम चन्द गुप्त, प्यारचंद, नरेश कुमार, संजीव सिंगला, अच्छर सिंह, गणेश दूबे, राम पाल ऐरी, बृजमोहन त्यागी, प्रवीण कुमार, बिशन लाल, जया जैन, प्रेम नाथ शुक्ल, राम स्वार्थ यादव, अनिल श्रीवास्तव, जय भगवान गर्ग, चंद्रचूड़ मिश्र सहित भक्त श्रद्धालुओं ने भव्य आरती की । मीडिया प्रभारी श्री सच्चिदानंद दूबे ने बताया कि शुक्रवार की कथा में श्रीकृष्ण रुक्मिणी विवाह का सरस प्रसंग रहेगा जिसमें श्रीकृष्ण बारात भी निकाली जाएगी जिसकी तैयारियों को क्षेत्रवासी पूर्णता प्रदान कर रहे हैं।

सुबह साढ़े 7 बजे से निःशुल्क ज्योतिष परामर्श में अनेक नगरवासियों ने निजी समस्याओं का समाधान प्राप्त किया। ।

TAGS: No tags found

Video Ad


Top