logo
Latest

जखोली में ब्लाक पब्लिक हेल्थ यूनिट का लोकार्पण


प्रधानमंत्री द्वारा वर्चुवल कार्यक्रम के माध्यम से किया लोकार्पण

रुद्रप्रयाग : स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तारीकरण की दिशा में रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जखोली में ब्लाक पब्लिक हेल्थ यूनिट का लोकार्पण हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों राज्य की बीपीएचयू के वर्चुवल लोकार्पण के साथ जखोली यूनिट शुरू हो गई। इस लोकापर्ण कार्यक्रम का नव स्थापित बीपीएचयू में आयोजित कार्यक्रम में सजीव प्रसारण किया गया।


सीएचसी जखोली परिसर में आयोजित कार्यक्रम में विधायक भरत सिंह चौधरी ने बीपीएचयू को स्वास्थ्य सेवा के विस्तारीकरण में एक अहम कदम बताया। कहा कि जनपद की स्वास्थ्य सेवाओं के विकास के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है, जिसके तहत जनपद में न सिर्फ चिकित्सकों की कमी को दूर किया गया, बल्कि आधारभूत स्वास्थ्य ढांचे का विकास किया जा रहा है।जिला पंचायत सदस्य अमरदेई शाह ने कहा कि कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को लगातार बेहतर बनाया जा रहा है, जिसका नतीजा है कि जनपद में सरकारी चिकित्सालयों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा रही हैं।


मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा एचसीएस मर्तोलिया ने कहा कि ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट (बीपीएचयू) में विभिन्न बीमारियों और महामारी पर भी नजर रखी जाती है. इससे बीमारी की रोकथाम के लिए तुरंत कदम उठाए जा सकते हैं। इस अवसर मुख्य विकास अधिकारी जीएस खाती, क्षेपंस भूपेंद्र भंडारी ने विचार रखे। संचालन डीपीएम हिमांशु नौडियाल ने किया।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी भगत सिंह फोनिया, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा आशुतोष, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा खुशपाल, सहायक अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग सुशील कुमार तिवारी, अपर सहायक अभियंता संदीप राय, डीसी आईईसी हरेंद्र सिंह नेगी, अवर अभियंता स्वास्थ्य दीपक नेगी, बीएलए सुधीर शुक्ला, हेमंत नौटियाल, दिगंबर भंडारी आदि मौजूद रहे।

TAGS: No tags found

Video Ad


Top