logo
Latest

गौरी शंकर सेवादल द्वारा पंच दिवसीय गणेश महोत्सव कार्यक्रम का शुभारम्भ


चण्डीगढ़ : गौरी शंकर सेवादल गौशाला, सेक्टर 45डी द्वारा गौशाला परिसर मे पंच दिवसीय गणेश महोत्सव कार्यक्रम का शुभारम्भ मेयर हरप्रीत कौर बबला और काउंसलर गुरप्रीत गापी द्वारा किया गया। इस अवसर पर गणपति भगवान की विशाल भव्य आरती की गई। मेयर के हाथों उपस्थित सभी गौ भक्तों को पर्यावरण बचाव के निमित्त पौधा वितरण भी किया गया।

इस अवसर पर गौरीशंकर सेवादल के सदस्य रमेश कुमार शर्मा, सुमित शर्मा, विनोद कुमार और रजनीश रामपाल, दिलीप रावत, सतीश गर्ग, लाखीराम, राहुल महाजन व राज चड्ढा द्वारा भगवान गणेश की महिमा का गुणगान किया। इस अवसर पर गौशाला के प्रबंधक विनोद कुमार ने बताया की गणेश महोत्सव कार्यक्रम लगातार 5 दिनों तक चलेगा और 31 अगस्त, दिन रविवार को विशाल शोभा यात्रा के साथ मूर्ति विसर्जन के लिए रोपड़ नहर में ढोल नगाड़ा एवं ताशा बैंड बाजों के विसर्जन कार्यक्रम होगा।

TAGS: No tags found

Video Ad


Top