logo
Latest

इनर व्हील क्लब चंडीगढ़ सेंट्रल द्वारा पर्यावरण -ई-कचरा प्रवधन पर कार्यशाला का अयोजन किया


चण्डीगढ़ : इनर व्हील क्लब, चण्डीगढ़ सेंट्रल द्वारा पर्यावरण ई-कचरा प्रबंधन पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्लब प्रेजिडेंट अंजना कपूर ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक कचरा पर्यावरण और मानव स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है क्योंकि सीआरटी में सीसा, सोल्डर, एलसीडी स्क्रीन और स्विच में पारा, बैटरी में कैडमियम और कई अन्य रसायन मिट्टी, पानी और हवा में रिसते हैं। जब ई-कचरे को जलाया जाता है या गलत तरीके से फेंका जाता है, तब ये और भी खतरनाक हो जाते हैं।


इन सब कारणों को ध्यान में रखते हुए क्लब के सदस्यों ने समय-समय पर बड़ी मात्रा में ई-कचरा एकत्र किया, जिसे ई-कचरे के पुनर्चक्रण में काम करने वाली एक कंपनी के प्रतिनिधि को सौंपा गया। इस अवसर पर अंजना कपूर के अलावा सचिव राशि यादव, गीतांजलि गर्ग, ऑडिटर याचिका जैन, सदस्य श्रद्धा मेहतानी व अनिशा आहूजा आदि मौजूद रहीं।

TAGS: No tags found

Video Ad


Top