बाल श्रमिकों की पहचान एवं संरक्षण हेतु पाबौ क्षेत्र में चलाया गया सघन अभियान
परिवारों को स्पॉन्सरशिप योजना से जोड़ने एवं आधार कार्ड निर्माण पर दिया गया जोर
पौड़ी : जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया के निर्देशन में विकासखंड पाबौ क्षेत्र में बाल श्रम उन्मूलन, पुनर्वास एवं संरक्षण को लेकर एक सघन अभियान चलाया गया। यह अभियान जिला परिवीक्षा अधिकारी की अगुवाई में जिला बाल कल्याण समिति, जिला बाल संरक्षण इकाई एवं चाइल्ड हेल्पलाइन के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ।
अभियान के अंतर्गत पाबौ बाजार सहित स्थानीय रेस्टोरेंट, सैलून, किराना, कपड़े की दुकानें, चौराहे एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान संभावित बाल श्रमिकों की संवेदनशील व गोपनीय तरीके से पहचान की गयी तथा उनसे बातचीत कर उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि एवं कार्यस्थल की परिस्थितियों का विवरण एकत्र किया गया।
अभियान के दौरान यह भी पाया गया कि कई बच्चों के पास आधार कार्ड नहीं था। ऐसे बच्चों को चिन्हित करते हुए, उनके आधार निर्माण की प्रक्रिया को शुरू करने के लिए संबंधित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को आवश्यक निर्देश दिये गये। साथ ही जिन बच्चों के आधार कार्ड अब तक नहीं बन पाए थे, उनके घरों का दौरा कर उनके परिवार की वर्तमान आर्थिक व सामाजिक स्थिति का गहन सर्वेक्षण किया गया।
निरीक्षण में यह स्पष्ट रूप से सामने आया कि अनेक परिवार अत्यंत संकटग्रस्त व नाजुक परिस्थिति में जीवन-यापन कर रहे हैं। ऐसे परिवारों को बच्चों के पुनर्वास हेतु स्पॉन्सरशिप योजना में आवेदन करने के लिये प्रेरित किया गया तथा आधार पंजीकरण सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं की प्रक्रिया में भी मार्गदर्शन दिया गया।
अभियान के रेस्क्यू कार्यक्रम के दौरान बाल कल्याण समिति सदस्य सुनीता भट्ट, गंगोत्री नेगी, जिला बाल संरक्षण इकाई से पूजा असवाल,शिखा खरे, विशिष्ट दत्तक ग्रहण से राखी और पीआरडी जवान राजपाल सिंह मौजूद रहे।