Latest
लोस चुनाव को लेकर आईटी टीम ने दिया एप्प का प्रशिक्षण
Uttarakhand Live
February 28, 2024
देहरादून : नगर निगम देहरादून के टाउनहॉल में आईटी टीम द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के विभिन्न एप्प का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में एआरओ से सम्बन्धित एप्प एवं एफएसटी टीमों से सम्बन्धित एप्प का विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए प्रशिक्षण दिया गया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन जयभारत सिंह, अपर मुख्य नगर आयुक्त नगर निगम देहरादून बीर सिंह बुदियाल, उप जिलाधिकारी मसूरी दीपक सैनी, नगर आयुक्त ऋषिकेश शैलेन्द्र सिंह नेगी, चकराता योगेश मेहर, विकासनगर विनोद कुमार, डोईवाला अपर्णा ढौंडियाल, ऋषिकेश कुमकुम जोशी, विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी स्मृता परमार सहित सहायक निदेशक सूचना बी.सी नेगी, जिला आबकारी अधिकारी राजीव चौहान, सहित निर्वाचन हेतु बनाए गए अन्य नोडल अधिकारी एवं एफएसटी टीम के कार्मिक उपस्थित रहे।
Video Ad
Top