जग्वाल फिल्म की नायिका कुसुम बिष्ट व समाजसेवी इन्दू नौटियाल को वीरागंना तीलू रौतेली सम्मान
नई दिल्ली : उत्तराखंड की पहली गढ़वाली फीचर फिल्म जग्वाल की नायिका कुसुम बिष्ट को 2023 व अशक्त जनों की सेवा में जुटी कोटद्वार की इन्दू नौटियाल को 2024 का वीरागंना तीलू रौतेली सम्मान मिला। उत्तराखंड फिल्म एवं नाट्य संस्थान गत वर्षों की भांति वीरागंना तीलू रौतेली जयंती समारोह 2024 बड़ी धूमधाम से मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि हरीश रावत पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड , विशिष्ट अतिथि किशोर उपाध्याय विधायक टिहरी , पूर्व राज्यमंत्री पी सी नैनवाल,पूर्व राज्यमंत्री अधिवक्ता सच्चिदानंद शर्मा , एम एम सती , मीडिया सलाहकार मुख्यमंत्री उत्तराखंड , कांग्रेस के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव हरिपाल रावत, उत्तराखंड कांग्रेस विचार विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष आर पी ध्यानी , वरिष्ठ पत्रकार खुशहाल जीना , महेश पप्पनै , समाजसेवी अनिल पंत , उत्तराखंडी फिल्म निर्माता राकेश गौड़ , दिल्ली की 100 वर्ष पूरे कर चुकी गढ़वाल की संस्था गढ़वाल हितैषिणी सभा के अध्यक्ष अजय सिंह बिष्ट, समाजसेवी प्रेम सिंह रावत, आर पी घिल्डियाल , फिल्म निर्मात्री शुशीला रावत, नाट्य निर्देशक हरि सेमवाल, आदि गणमान्य प्रतिभागियों के सानिध्य में भव्य सम्मान समारोह सम्पन्न हुआ।