logo
Latest

जय मधुसूदन जय श्रीकृष्ण फाउंडेशन ने चलाया मतदाता जागरुकता


चंडीगढ़ : जय मधुसूदन जय श्रीकृष्ण फाउंडेशन ने चुनाव का पर्व देश का गर्व अभियान के तहत अपने समर्पित सदस्यों और सहयोगियों के समर्पण से ट्राइसिटी के अलावा देश के अन्य हिस्सॉ में भी मतदाता जागरूकता अभियान चला रखा है।

फाउंडेशन के संस्थापक प्रभुनाथ शाही ने बताया कि लोक सभा चुनाव में मतदाताओं की भागीदारी को बढ़ाने के लिए फाउंडेशन के द्वारा 15 अप्रैल से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है और इस क्रम में चंडीगढ़,मोहाली और पंचकुला के अलावा पंजाब, हिमाचल, उतराखण्ड, दिल्ली,उत्तर प्रदेश, बिहार,झारखंड,महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल के भी कई शहरों और कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्थानीय समर्पित सदस्यों और उनके सहयोगियों के द्वारा पूरे तत्परता के साथ मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है और इस क्रम में फाउंडेशन के तरफ़ से पच्चीस हज़ार परिवारों को संपर्क किया जा चुका है। शाही ने बताया कि इस संपर्क अभियान के तहत सभी से शत प्रतिशत मतदान करने,नोटा का प्रयोग नहीं करने और राष्ट्रहित में मतदान करने का आग्रह किया जा रहा है।
इस अभियान को सफल बनाने में अजय दूबे,राजीव गुप्ता,अशोक जैन,नलिन विलोचन,डॉ सुभाष चंद जैन,संजय मिश्र,प्रो रितु गुप्ता,डॉ सलिल शर्मा,शुभलक्ष्मी, जी पी सिंह,आर एस यादव,प्रताप सिंह क़ौशल,प्रो अमृतपाल तूर,डॉ शाखा शारदा,डॉ अंजलि शर्मा,संजय कुमार,चुन्नू राय,नरेश पुरी,मयंक मणि,अमित कुमार,नरिन्दर सिंह,सरोज सुमन,डॉ करमचंद,डॉ अमित गंगानी,के एन राय,सक्षम सिंह,अंशुमन पांडेय,प्रमोद शाही,पंकज यादव,यशपाल तिवारी,राजेश राय,श्रीमती अपर्णा शाही,रीमा प्रभु,अर्चना कुमारीं,संजीव कोहली,सूरज कुमार,सुनील कुमार,डॉ गुरु त्रिशा सिंह,लोकेश सौरंभ,प्रवीण कुमार,डॉ गौरव शर्मा, आकाशदीप,विवेक बिश्नोई,अरविंद क़ुमार,शशिकांत राय,जफर अहमद और वीर रवींद्र जैन का और इनके टीम के सहयोगी सदस्यों का विशेष योगदान रहा हैं।

TAGS: No tags found

Video Ad

Ads


Top