logo
Latest

जैन मिलन द्वारा आज अक्षय तृतीया पर लगातार 32वें वर्ष भी विशाल भंडारे का आयोजन किया


चण्डीगढ़ : संस्था जैन मिलन, चण्डीगढ़ द्वारा श्री दिगम्बर जैन मंदिर, सेक्टर 27 में आज अक्षय तृतीया के अवसर पर लगातार 32वें वर्ष भी विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें 3000 से अधिक लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। अक्षय तृतीया का जैन धर्म में खास महत्व है। इस दिन प्रथम जैन तीर्थंकर,1008 भगवान् आदिनाथ ने राजा श्रेयांस से इक्षु (गन्ने ) रस लेकरअपना 400 दिन लम्बा उपवास तोड़ा था।

श्री दिगम्बर जैन सोसाइटी,चंडीगढ़ के अध्य्क्ष धर्म बहादुर जैन ने समाज को भगवान् आदिनाथ के जीवन और उपदेशों के पालन करने का आवाहन करते हुए जैनिज़्म के सिद्धांतों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय जैन मिलन के रीजनल कार्यकारी अध्यक्ष संत कुमार जैन, जॉइंट सेक्रेटरी आशीष जैन व शरद जैन, श्री श्वेताम्बर जैन मंदिर के अध्यक्ष सुशील जैन, संजय जैन, अजय जैन एवं ट्राई सिटी से समस्त जैन समाजों से बड़ी संख्या में अनुयाइयों ने भाग लिया।

TAGS: No tags found

Video Ad


Top